To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
शाहगंज पुलिस की पकड़ से दूर दहेज के लिए विवाहिता को जलाने के आरोपीघटना के हफ्ते भर बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। दहेज के दानवों द्वारा जलाई गई विवाहिता जिला चिकित्सालय में जहां ज़िंदगी और मौत से संघर्ष कर रही थी ।उस विवाहिता की आज शनिवार की दोपहर मौत हो गयी। वही घटना को अंजाम देने वाले पुलिस की पकड़ से अभी भी कोसों दूर हैं घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने सिर्फ एक आरोपी को ही सलाखों के पीछे भेज पाई जबकि अन्य कई आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस की शिथिलता से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठता है की जब पीड़िता के परिजनों ने लिखित तहरीर देकर दहेज के लिए जलाकर मार डालने का प्रयास किया गया है तो पुलिस अभी तक सारे आरोपियों को गिरफ्तार क्यों नही कर पाई। गौरतलब है की तहसील क्षेत्र के खेतासराय थाना क्षेत्र के ग्राम मवई की है जहां दहेज लोभियों ने एक नव विवाहिता को मिट्टी का तेल छिड़ककर जला दिया था और मृत्यु शय्या के करीब पहुंचा दिया। आज़मगढ़ जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मलगांव निवासी पप्पू ने अपनी 23 व्रषीय पुत्री अंजुम का विवाह खेतासराय थाना क्षेत्र के ग्राम मवई में इमरान के साथ बीते दिसम्बर में विवाह किया था। आरोप है की विवाह के बाद विवाहिता अपने ससुराल मवई आयी कुछ दिनों तक सब ठीक रहा लेकिन जैसे जैसे समय बीतता गया ससुराली जनों का दानवी रूप भी सामने आने लगा और विवाहिता को दहेज के लिए उलाहना और सताया जाने लगा इसी बाद को लेकर घटना के कुछ दिन पहले लड़की के परिजन उसके ससुराल आये और गांव के कुछ मानिंद लोगों के समक्ष एक पंचायत भी हुई जिसमें दोनों पक्षो में तीखी नोक झोक भी हुई। मायके वालों का आरोप है रविवार की दोपहर विवाहिता के ससुराल वालों ने दहेज के लिए विवाहिता पर मिट्टी का तेल छिड़ककर जला दिया।और वह आग का गोला बन गयी किसी तरह जली हालत में पीड़िता चीखती चिल्लाती घर के आयी तो लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक वह लगभग 90 प्रतिशत जल चुकी थी किसी ने सरकारी एम्बुलेंस को फोन किया मगर अपनी लापरवाही के लिए धीरे धीरे मशहूर हो रही सरकारी एम्बुलेंस लगभग घण्टे भर बाद पहुंची और पीड़िता को लेकर प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र सोंधी पहुंची लेकिन यहां भी डॉक्टर नदारद मिले एमरजेंसी ड्यूटी पर भी कोई डॉक्टर नही मिला उधर उपचार के अभाव में पीड़िता दर्द से बिलखती रही कर्मचारियों द्वारा फोन करने पर पता चला डॉक्टर कहीं बाहर मीटिंग में है आधे से घण्टे बीत जाने के बाद डॉक्टर पहुंचे और औपचारिकता पूरी करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता का बयान लिया जिसमे दहेज के लिए जलाने की बात सामने आई थी। इधर मौत की खबर सुनकर विवाहिता के मायके में परिजनों में कोहराम मच गया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers