आखिर में हुई करिश्मा भोंसले की जीत मस्जिद का उत्तर लाउडस्पीकर

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 15, 2020
312

 भाजपा कार्यकर्ताओं ने साल व श्री फल देकर किया सम्मानित 


मुंबई : मानखुर्द म्हाडा के कई महीने से चल रहा मस्जिद के बाहर लगा लाउडस्पीकर को लेकर आवाज उठानी वाली करिश्मा  भोंसले को आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने भोसले के घर जाकर साल व श्रीफल देकर सम्मानित किया ।


उस अवसर पर विस्व हिन्दू परिषद चेंबूर के जिला मंत्री लालबहादुर यादव ,व शिवाजी नगर विधानसभा के अध्यक्ष डॉ,सतीश तिड़के,धर्मवीर सिंह,अध्यक्ष प्रितेश मिश्रा,उमेश संलुखे,महेश काशीद ,त्रिभुवन,बाल कृष्ण गुप्ता ,बलिराम गुप्ता सम्मनित करने में उपस्थित रहे । 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?