बरईपार में वक्रांगी केंद्र सहायक को असलहा दिखाकर चाकू से वार करके 68 हज़ार की लूट पुलिस मामले की छानबीन में जुटी

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 13, 2020
325

by : शिवप्रसाद अग्रहरि

जौनपुर : सिकरारा थाना क्षेत्र के बरईपार  नेवढ़िया में गुरुवार की सुबह १०:३० बजे एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने एक वक्रांगी केंद्र सहायक को चाकू मारकर  ६८ हज़ार लूट लिए, सूचना पर पहुंची सिकरारा पुलिस छानबीन में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरईपार गांव में माधुरी तिवारी के नाम से वक्रांगी केंद्र संचालित होता है। केंद्र की देखभाल पास में रहने वाले यासीन करता है। गुरुवार को सुबह केंद्र खोलकर यासीन और उसका बेटा मामूल १२ वर्ष बैठे थे, तभी काले रंग की पल्सर पर सवार तीन  बदमाश बरईपार की ओर से आएं उन्होंने असलहा दिखाते हुए यासीन को पहले धमकाया फिर चाकू मारकर उसे घायल कर दिया चाकू से गर्दन के ऊपर मामूली चोट आई है। बाइक से दो बदमाश उतरे और वक्रांगी केंद्र से कुल 68 हज़ार लूट लिए।उक्त घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?