जौनपुर:नौजवान युवक की अधजली लाश मिलने से हड़कम

By: Riyazul
May 17, 2018
345

जौनपुर:नौजवान युवक की अधजली लाश मिलने से हड़कम जौनपुर/नगर जिले के लाइनबाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर शहबाजपुर गांव में आज कुछ अज्ञात बदमाशो ने एक युवक को जिन्दा जलाकर मारने के बाद उसका शव मन्दिर के पीछे झाड़ियो मे फेक दिया और फरार हो गए। सुबह जानकारी मिलते ही मौके पर एसपी सिटी अनिल कुमार पाण्डेय , सीओ सिटी नृपेन्द्र , थानाध्यक्ष लाइनबाजार मिथलेश मिश्र एवं डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचकर जाँच पड़ताल करने मे जुट गये । काफी जाँच पड़ताल के बाद भी न ही मृतक युवक की शिनाख्त हुई और न ही हत्यारो का कोई सुराग लग पाया है । थानाध्यक्ष मिथिलेश मिश्रा के अनुसार युवक की उम्र करीब 22 वर्ष है पहनावे से किसी अच्छे घर का लगता है । युवक के शिनाख्त के बाद हत्या के रहस्य पर से पर्दा उठ पायेगा । बहरहाल पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?