ज्वेलर्स के शोरूम में दिनदहाड़े तमंचे के बल लाखों की लूट

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 31, 2020
676


रिपोर्ट :  मो, हारुन 

जौनपुर :  हौसला बुलंद बाइक सवार बदमाशों ने थाना पंवारा स्थित थाने से लगभग दो मीटर दूरी पर पवारा बाजार में ज्वेलर्स की दुकान दिन दहाड़े धावा बोल कर लाखों की लूट कर हवा में  असलहा लहराते हुए भागने में सफल रहे हैं। बतादे आज शुक्रवार को सुबह करीब 11:00  तीन बाइक पर सवार होकर  छ: की संख्या में  बदमाशों ने ज्वैलर्स अमरनाथ गुप्ता की दुकान पर धावा बोल दिया।दुकानदार कुछ समझ पाता तब तक बदमाशों ने कनपटी पर उसे असलहा सटा दिया। घटना के समय दुकान में ग्राहक भी मौजूद रहे सभी असलहा देख दुबक गये।  बताया कि बदमाश हेलमेट लगाए हुए थे और कपड़े से मुंह बांधे हुए थे। इस दौरान ज्वैलर्स को उन्‍होंने धमकाया और दुकान में रखे 200 ग्राम सोने के आभूषण एवं बीस हजार रुपये कीमत की चांदी के आभूषण जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये बतायी गयी है को लूट कर  मुंगराबादशाहपुर की तरफ भाग निकले।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?