मानखुर्द में टाटा पावर से करंट लगने से युवक की मृत्यु

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 26, 2020
666


मुंबई : मानखुर्द के पीएमजीपी कॉलोनी में कोयना इमारत के पास गणपति के मंडप बांधते टाटा पावर की हाई वोल्टेज की तार से अचानक बलास्ट होने से काम कर रहा एक लड़का चपेट में आ जाने से घायल हो गया आनन फानन में सरकारी दवाखाना के जाया गया जंहा डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया ।आप को बता दे कि इस जगह हादसा हुआ उस जगह पर टाटा पावर की हाई वॉल्टेज तार गई हुई है इस लिए आज बड़ा हादसा हो गया है इस टाटा पावर से पिछले साल भी दही हांडी को बढ़ाते समय एक युवक तार की चपेट में आने से उनकी भी मृत्यु हो गई है ।

हर साल आस्थानिक पुलिस व मनपा एम पूर्व विभाग के अधिकारी इन गणपति की मूर्ति बनाने के लिए किस आधार पर टाटा पवार के नीचे अनुमति देते है । क्या सम्बंधित अधिकारियो गणपति पंडाल बनने की अनुमति देते जिस जगह पंडाल बानया जा रहा है उस जगह  की आस्थल निरीक्षण नही करते है। की जंहा अनुमति दे रहे है उस जगह पर कोई  कि हादसा तो नही हो सकता है  

आज जो हादसा हुआ उस हादसे में एक गरीब कामगार की जान चलि गई । अगर सम्बंधित अधिकारी अनुमति देते समय आस्थल निरीक्षण करके जगह की अनुमति देते तो आज इस तरह का हादसा न होता इस लिये इस इस हादसे में इन अधिकारियों ने इस पांडाल को बनाने की अनुमति दिया है उस अधिकारियो के फिलाफ़ हत्या का मामला दर्ज करना चाहिए । अगर अधिकारी जगह का निरीक्षण करके अनुमति दी होती तो इस तरह का हादसा टाला जा सकता ? 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?