भूमाफिया का आतंक, जांच करने पहुंचे एसपी सिटी

By: Izhar
May 17, 2018
340

गोरखपुर । भूमाफियाओं के आतंक से सोमवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला शाहमारूफ, बुआशहीद के लगभग दो दर्जन लोगों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर से गुहार लगाई थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिटी विनय सिंह को जांच सौंपी थी । बुधवार को इसी क्रम में एसपी सिटी विनय कुमार ने कोतवाली थाने पर पहुंच कर प्रार्थना पत्र देने वाले बाबर अली से और वहां निवास कर रहे लोगों से मामले की जानकारी लेने के साथ ही मौका मुआयना करते हुए कहा कि किसी भी गरीब को उजड़ने नहीं दिया जाएगा । कोई भी व्यक्ति चाहे कितना बड़ा ही क्यों न हो अगर कानून के खिलाफ कार्य करेगा तो उसकी जगह जेल होगी। मौका मुआयने के दौरान सीओ कोतवाली अतुल चौबे के अलावा इंस्पेक्टर कोतवाली घनश्याम तिवारी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे। वहीं स्थानीय लोगों में पुलिस की त्वरित कार्यवाही चर्चा का विषय बनी हुई है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?