भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष का अभय ने किया भव्य स्वागत

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 07, 2021
645


By:navneet miishra

गोरखपुर : भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद जनपद में प्रथम आगमन पर प्रांशुदत्त द्विवेदी का युवाओं ने जगह-जगह स्वागत किया गया। इसी क्रम में दिग्विजयनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष अभय सिंह ने हजारों युवा साथियों के साथ पैडलेगंज चौराहे पर श्री द्विवेदी का फूल-मालाओं व बुके देकर भव्य स्वागत किया।

भाजपा नेता व भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने एक दिन पहले से ही नगर को बैनर, पोस्टर व होर्डिंगों से पाट दिया। जगह-जगह स्वागत द्वार बनवाये।

अपने स्वागत से अभिभूत श्री द्विवेदी ने श्री अभय सिंह के नेतृत्व क्षमता को रेखांकित करते हुए उपस्थित युवाओं से बात करते  हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी जिस प्रकार काम कर रहे है उनके साथ प्रदेश का युवा जुड़ कर आगामी चुनाव में ३५९ सीटें लायेंगे। हम सब मिलकर दुबारा से योगी जी को ही मुख्यमंत्री बनाएंगे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?