मुन्ना बजरंगी गैंग के दो ईनामी शूटर गिरफ्तार

By: Khabre Aaj Bhi
May 26, 2018
570

गोरखपुर। एसटीएफ ने सक्रियता बरतते हुए कुख्यात अपराधी मुन्ना बजरंगी गैंग के दो ईनामी शूटर को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ईनामी शूटर के पास से दो तमंचा, कारतूस, मोबाइल और लूट की एक बाइक बरामद, धनबाद जेल में बंद आका अमन सिंह के इशारे पर मांगते थे रंगदारी मांगते थे। बीते दिनों में नीरज सिंह हत्याकांड को अंजाम देकर अमन सिंह ने ही चर्चित हुआ था। जेल में बंद कुख्यात अमन सिंह गुर्गो के जरिए मुन्ना बजरंगी गैंग के दोनों ईनामी शुटर रंगदारी मांग रहे थें। रंगदारी न देने के चलते आजमगढ़ में बदमाशों ने गोली चलाई थी। गनीमत यह रही कि इस जानलेवा हमले में कपड़ा व्यवसाई नीरज जायसवाल बाल-बाल बच गये। वहीं शातिर शूटर हत्या कि फिराक में स्थानीय ट्रेवेल्स कारोबारी ज्ञानू सिंह शामिल थे। शूटरों की गिरफ्तारी को लेकर प्रशासन की तरफ से 30-30 हजार का ईनाम भी घोषित किया गया था।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?