युवा सम्मेलन में बोले राज्यमंत्री डॉ० विभ्राट चंद कौशिक, चुनावी रण में योद्धा की तरह जुटो और जीत लो जंग

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 20, 2022
603


By : नवनीत मिश्र

गोरखपुर : जिले के खजनी (सुरक्षित) विधनसभा में आयोजित युवा सम्मेलन के मुख्य अतिथि युवा कल्याण आयोग के उपाध्यक्ष (दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री) डॉ० विभ्राट चंद कौशिक ने कहा कि डबल इंजन की सरकार से ही उत्तर प्रदेश का भला होने वाला है। उन्होंने युवाओं को मंत्र दिया कि चुनावी रण में योद्धा की तरह जुटो और जंग जीत लो।खजनी स्थित एक मैरेज हाल में दिग्विजय नाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष अभय सिंह के संयोजकत्व में विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी श्रीराम चौहान, राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) के समर्थन में आयोजित युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए डॉ० कौशिक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का यह सौभाग्य है कि उसे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जैसे त्यागी, तपस्यी, जनसेवक व देश के प्रति समर्पण भाव से कार्य करने वाले जनप्रिय नेताओं का नेतृत्व मिल रहा है। डबल इंजन की सरकार से ही उत्तर प्रदेश का चौमुखी विकास हो पाएगा उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के कुछ दिन शेष रह गए। इसलिए पार्टी प्रत्याशी श्रीराम चौहान को रिकार्ड मतों से क्षेत्र से जिताने का लक्ष्य बना लें। इस विधानसभा क्षेत्र में पुन: कमल का फूल खिलने से न सिर्फ पार्टी प्रत्याशी की जीत होगी बल्कि योगी-मोदी की भी जीत होगी। नए भारत का निर्माण करने में आसानी होगी। पूर्व सांसद अष्टभुजा प्रसाद शुक्ल ने सरकारों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी के जीतने पर  लोगों के सम्मान के किसी भी तरह की ठेस नहीं पहुंचने देंगे। युवाओं को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी श्रीराम चौहान ने कहा कि जनता के विश्वास की कसौटी पर खरा उतरेंगे और पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाएं। युवा सम्मेलन में आगत अतिथियों को संयोजक युवा नेता अभय सिंह ने श्रीरामचरितमानस और श्रीमद्भगवद्गीता भेंटकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर अवनीश मिश्र,  विकास तिवारी, मनोज कुमार सहित अनेक भाजपा नेता उपस्तिथि रहे। युवाओं ने पूरे जोश से नारा दिया "जय श्री राम हो गया काम।"


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?