गोंडा जिले की ग्रामीण क्षेत्रों की सड़क पक्की आखिर कब तक

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 08, 2020
489

   रिपोर्ट : मेराज अहमद 

गोंडा:  उत्तर प्रदेश गोंडा के झिलाई बाज़ार के रहवासियो को कब तक  इस मुसीबत से छुटकारा दिलाने मे कामियाब हो पाएगे सीएम योगी आदित्यनाथ आखिर कब तक गोंडा जिले की, ग्रामीण क्षेत्रों की सड़क पक्की होगी। यहां पर सीएम के आदेशों का नहीं हो रहा है पालन  बताते चलें गोंडा जनपद के झंझरी ब्लॉक के थाना मोतीगंज अंतर्गत,  टूटी-फूटी हुई सड़कें, पक्की होने की राह देख रही हैं। जिले के मोतीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा कस्टुआ से बजाज गन्ना मिल जाने वाली सड़क, जो मनकापुर-दर्जीकुआं मेन रोड को जोड़ती है। वहीं कस्टुआ गांव में एक वर्ष पहले बनी सड़क, भी जगह-जगह धस गई है, जो गड्ढों में तब्दील है। जिससे उक्त गांव वालों को गांव में ही कहीं जाना हो, तो बड़ी परेशानी से जा पाते हैं। अभी तो कुछ ठीक है, बरसात के मौसम में, इस गांव की सड़क बद से बदतर हो जाती है। कस्टुआ गांव निवासी अब्दुल मजीद व राकेश कुमार प्रधान प्रतिनिधि ने बताया, कि इस सड़क की स्थिति इतनी बदतर है, कि गांव में तो चलना दूभर है। क्योंकि इसी रास्ते से किसान अपने ट्रैक्टर ट्राली से, गन्ना लेकर शुगर बजाज मिल जाते हैं। धूल के साथ पत्थर भी उड़ते हैं। जिससे हमेशा घरों के सामने बच्चे खेल रहे हैं, उनके लिए दुर्घटना का सबब बन रहा है। उन्होंने बताया कि गांव के पूरब विद्यालय भी बना हुआ है, विद्यालय तक जाने का रास्ता भी टूटा-फूटा हुआ है। गांव के बच्चे इसी रास्ते से उस विद्यालय में पढ़ने भी जाते हैं। कभी-कभी बच्चे टूटे हुए सड़क के पत्थरों में फंसकर, गिरकर चोटिल भी हो जाते हैं। हम लोग शिकायत करें तो किससे करें, कोई सुनने वाला नहीं है।


 







Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?