मानखुर्द यातायात पुलिस विभाग द्वरा 2020 सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन

By: Izhar
Jan 13, 2020
510

सुरक्षा के तहत  मुफ्त नेत्र जाँच शिविर  का किया गया कई जगहो पर आयोजन 

मुंबई: मानखुर्द के यातायात पुलिस विभाग द्वरा 11से 16 जानवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह 2020  अभियान चलाया जा रहा है इस सड़क सुरक्षा मे मानखुर्द यातायात पुलिस द्वरा अलग अलग जगहों पर यातायात चालको का मुफ्त नेत्र जांच का आयोजन किया गया।  इस नेत्र में जाँच में करीब अभी तक 500 सौ से अधिक लोगो का जाँच कर मुफ्त चेशमा का वितरण किया गया।इस अभियान मे बिना हेलमेट पहने मोटर सायकल चालको को यातायात नियम तोड़ने वालों को यातायात पुलिस गुलाब का फूल देकर जन जागृत किया गया ।यातायात पुलिस के अधिकारियों ने सड़क नियम तोड़ने वाले को दिखाई गांधीगिरि ।

वरिष्ट पुलिस निरीक्षक विजय हस्तिकार ने खबरे आज भी संवादाता को बताया कि ज्यादा तर रिक्शा चालक गरीब होने के कारण अपनी आँखों की जाँच खुद नही करवा पाते इस लिये हमारे उच्च अधिकारियों के आदेश पर मुफ्त नेत्र जाँच अभियान चलाया जा रहा है। 



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?