चन्दौली जनपद के मुगलसराय कोतवाली पुलिस द्वारा कई चोरी की घटनाओं में संलिप्त शातिर चोर गिरोह के सदस्यों को किया गया गिरफ्तार

By: Shakir Ansari
Jun 15, 2024
224

सीधी साधे स्वाभाव व भोले-भाले लोगों को झांसा देकर देते थे चोरी की घटना को अंजाम

कोतवाली मुगलसराय  की टीम द्वारा काफी समय से थी चोरी करने वाले गिरोह की तलाश

कोतवाली मुगलसराय पुलिस द्वारा पीली धातुए व नकदी के साथ किया गया गिरफ्तार

कोतवाली मुगलसराय  पुलिस टीम ने चोरी करने  वाले  गिरोह के  सदस्यों  को  अगली  घटना  के  अंजाम  देने  से  पूर्व  ही  किया  गिरफ्तार

चंदौली  : पीयूष मोर्डिया, अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन वाराणसी , डॉ0 ओम प्रकाश सिंह पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी द्वारा कानून व्यवस्था दुरूस्त रखने के लिए जारी किये निर्देश के क्रम में डा0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में विनय कुमार सिह अपर पुलिस अधीक्षक एवं अनिरूद्ध सिंह क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर के कुशल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मुगलसराय थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के 07 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से भारी मात्रा में आभूषण व नगदी बरामद किया गया है।*

प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय को मुखवीर से सूचना मिली कि चोरों का गिरोह जो चोरी करने की फिराक में घंटाबीर बाबा मंदिर के पास है इस सूचना पर थाना स्थानीय से पर्याप्त पुलिस बल के साथ घण्टा बीर बाबा मंदिर के पास पहुचें तो हिकमत अमली से छिप छिपा कर देखा गया तो 01 पुरूष व 6 महिलाएँ चोरी की योजना बना रही थी। पुलिस टीम को देखते हुए भागने के दौरान घेराबन्दी करके पकड़ लिया गया पकडे गये अभियुक्तगण के पास से एक छोटा फ्लेम लाइटर व एक  गैस लाइटर रिफिल व एक सफेद प्लास्टिक की पन्नी में सुहागा पाउडर व एक स्लेटी कलर का इलेक्ट्रनिक छोटा तराजू व 10 ग्राम का बट खरा व एक लोहे का छोटा कटर, पिलास, कैची व एक सोने का हार ,06 सोने की चैन लकेट लगा हुआ मोटी पतली तथा 03  लगा हुआ काले व मैरून कलर की गुरिया में पिरोया सोने का मंगलसूत्र व सोने की छोटी-छोटी तीन जोड़ी कान की बाली व सोने के तीन  व एक जोड़ी सोने की कान में पहनने वाला सुई धागा व एक जोड़ी सोने का कान का झुमका व  05 पुराने चांदी की अंगुठी व 02 जोड़ी पुरानी चांदी का पायल व  41,500 रु0  नगद बरामद हुआ बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-228/2024 धारा-401/411/413 भादवि पंजीकत किया गया है । अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।

 पूछताछ विवरण-

गिरफ्तार 06 महिला व 01 पुरुष अभियुक्तों ने बताया कि हमारा एक गिरोह है जो मुगलसराय व वाराणसी के भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर आभूषण की चोरी करने का काम किया करते है। आज मुगलसराय चौकी क्षेत्र जलीलपुर मे चोरी करने की फिराक में आये हुए थे। मौका मिलने पर महिलाओं के गले का चैन भी चुराने का काम करते है। यही हम लोगो  का धंधा व जीने खाने का जरिया है।

 इन्होने  बताया कि 02.02.2024 को नई बस्ती के पास ईरिक्शे में बैठी एक महिला से उसकी सोने की चैन धोखाधडी से चोरी कर लिया था।

 दिनांक  13.06.2024 को घंटावीर बाबा मुगलसराय के पास से एक महिला से उसकी चेन धोखाधडी से चोरी कर लिया था।

नाम पता अभियुक्त-

1-शिंकू पुत्र लल्लन निवासी हिरामनपुर थाना सिधौरा जिला वाराणसी 

2- रेखा पत्नी शिंकू निवासी हिरामनपुर थाना सिधौंरा जिला वाराणसी 

3-आशा पत्नी अनिल निवासी मकरा गिलोचन महादेव थाना जलालपुर जिला जौनपुर

 4-सावित्री पत्नी भोला निवासी पतरही थाना चंदवक जनपद जौनपुर 

5-पिंकी पत्नी रामधनी निवासी कुकरौठी थाना कोतवाली भदोही जिला भदोही

 6- शीला कुमारी पत्नी कैलाश निवासी बड़ालालपुर थाना शिवपुर जिला वाराणसी 

7- गुड्डी पत्नी विनोद निवासी बड़ालालपुर थाना शिवपुर जनपद वाराणसी 

बरामदगी विवरण-

एक  सोने का हार 

06 सोने की चैन लाकेट लगा हुआ मोटी पतली 

 03 लाकेट लगा हुआ काले 

 मैरून कलर की गुरिया में पिरोया सोने का मंगलसूत्र

 सोने की छोटी-छोटी तीन जोड़ी कान की बाली 

सोने के तीन  

 एक जोड़ी सोने की कान में पहनने वाला सुई धागा 

 एक जोड़ी सोने का कान का झुमका 

 05 पुराने चांदी की अंगुठी 

 02 जोड़ी पुरानी चांदी का पायल 

  41,500 रु0  नगद

एक छोटा फ्लेम लाइटर 

 एक गैस लाइटर रिफिल  

एक सफेद प्लास्टिक की पन्नी में सुहागा पाउडर 

 एक स्लेटी कलर का इलेक्ट्रनिक छोटा तराजू 

 10 ग्राम का बट खरा 

 एक लोहे का छोटा कटर

 पिलास, कैची 

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम मुगलसराय-

1.प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।

2.उ0नि0 अमित कुमार सिंह चौकी प्रभारी जलीलपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।

3.उ0नि0 खुसबू यादव चौकी प्रभारी चन्धासी थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली

4.उ0नि0 पूजा कौर चौकी प्रभारी औद्योगीक नगर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली

5.हे0का0 मकसूदन राम थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली 

6.का0 नजाकत हुसैन थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली

7.हे0का0 अशोक राय थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली 

8.हे0का0 वृजेश कुमार थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली

9.हे0का0 नीरज सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली । 

10.हे0का0 प्रदीप सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।

11.हे0का0 गौरव सिंह थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली । 

12.हे0का0 कैलाश यादव थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली । 

13.हे0का0 संतोष कुमार थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली ।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?