मस्जिद अक्सा में तरावीह हुई मुकम्मल

By: Mohd Haroon
Mar 14, 2025
5

जौनपुर :  मस्जिद अक्सा डडियाना टोला गदन अर्जानी में तरावीह की नमाज हाफिज माज़ हलीमी ने अदा कराई कुरान मुकम्मल होने के मौके पर मौलाना हाफिज माज़ हलीमी को पूरे जोशोखोरोश के साथ लोगों ने सम्मानित किया। 13 रोज़ में कुरान मुकम्मल होने पर मौलाना तौकीर अहमद कासमी ने नमाजियों से कहा कि अल्लाह ने हमें फजीलत बख्शी की हम इस साल रमजान में अल्लाह की इबादत कर पाए और अपने गुनाहों की मगफिरत करने का मौका नसीब हुआ। नौजवानों को संदेश देते हुए कहा कि मस्जिद में पांच वक्ता नमाजी बने। इसके बाद अपने मुल्क में अमन चैन सुकून और आपसी सौहार्द के लिए दुआएं कराई। इस मौके पर आसिम खान उर्फ नफीस, सलीमुल्लाह खान (चुन्ना),मोहम्मद नदीम एडवोकेट, मोइनुद्दीन (उर्फ)तालिब एडवोकेट, जीशान अंसारी, दानिश इकबाल,  मो जकी, यासीन, हाफिज आज़म,  मोहम्मद आकिल खान, अल्ताफ बाबा मोहम्मद राजू एवं सैकड़ो की संख्या में नमाज़ी शामिल रहे।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?