घटिया निर्माण कार्य को लेकर नगरवासियों ने किया प्रदर्शन।

By: Mohd Haroon
Mar 13, 2025
3

मानक को ताख पर रखकर कराया जा रहा सीसी रोड़ निर्माण का कार्य,वीडियों सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।

जौनपुर : जिले का नगर पंचायत कजगांव के जेठपुरा वार्ड में सीसी रोड़ निर्माण कार्य चल रहा है।जिसको मानक के विपरित बनवाया जा रहा है जिसका विडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।वीडियों वायरल होते ही एक बार फिर नगर पंचायत कजगांव अपने कारनामा के चलते चर्चा में आ गया|प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त नगर पंचायत के जेठपुरा वार्ड में सीसी रोड़ निर्माण का कार्य चल रहा है।इस रोड़ को पुरी तरह से मानक के विपरीत बनता देखकर वार्डवासियों ने सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता को देकर बन रहे सड़क का विडियों बनाकर सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया। विडियों सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।बताया जाता हैं यह एक ऐसा नगर पंचायत है जो अपने कारनामा के चलते हमेशा चर्चा में बना रहता है।मानक के अनुसार न रहने पर नगरवासियों ने प्रदर्शन किया। नगर वासियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मानक को ताख पर रखकर ठेकेदार इस सीसी रोड़ का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इस सीसी रोड़ के प्रति नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी सहित सभी जिम्मेदार कुम्भकर्णी निद्रा में लीन हैं।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?