आम आदमी पार्टी जौनपुर का प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवार के साथ एडिशनल एसपी एवं सिटी मजिस्ट्रेट से किया मुलाकात

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 02, 2025
21

जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर कांध गांव के पिता और दो पुत्रों की सिर कूंचकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। उक्त घटना को संज्ञान में लेकर  आम आदमी पार्टी जौनपुर के प्रतिनिधि मंडल ने किया एडिशनल एसपी एवं सिटी मजिस्ट्रेट से पीड़ित परिवार के साथ किया मुलाक़ात। पार्टी की तरफ से पूर्व जिला अध्यक्ष व वर्तमान जिला प्रभारी भदोही सूर्य नारायण सिंह मुन्ना एवं निवर्तमान जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी तथा पूर्व नगर अध्यक्ष विशाल कुमार मौजूद हुए। सूर्य नारायण सिंह मुन्ना ने बताया कि उक्त घटना को संज्ञान में लेकर आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवार के साथ आज जिला प्रशासन से मुलाकात किया है इसके पश्चात प्रशासनिक अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि इस घटना को संज्ञान में लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह तेजी से कार्रवाई कर रही है और पीड़ित परिवार की हर संभव मदद जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी और जल्द से जल्द इस दर्दनाक निर्मम हत्याकांड में शामिल सभी अपराधियों की गिरफ्तारी भी होगी तथा पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा।आम आदमी पार्टी द्वारा ज्ञापन देकर निम्न मांग की है –1/परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में 50 लख रुपए दिया जाए 2/परिवार में एक विधवा महिला है पढ़ी लिखी है ग्रेजुएट है उनको  नौकरी दिया जाए 3/परिवार को सुरक्षा मुहैया कराया जाए 4/और बचे हुए अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी किया जाए उक्त मांगो को जिला प्रशासन संज्ञान में लेकर इस पर विचार करते हुए सभी मांगों को पूरा किया जाए इसी में पीड़ित परिवार को कुछ राहत महसूस होगा।उक्त जानकारी पार्टी के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी ने दिया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?