थाईलैंड में आयोजित एशियन चैंपियनशिप बालीबाल में कृति तिवारी शामिल

By: Vivek kumar singh
Jun 14, 2024
424

गहमर /गाजीपुर : स्थानीय क्षेत्र के करहिया गांव निवासी कृति तिवारी का 15वीं एशियन चैंपियनशिप में शामिल होने पर क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है। स्वामी विवेकानंद स्पोर्ट अकादमी के कृति तिवारी का चयन राष्ट्रीय वॉलीबॉल टीम अंडर 18 में हुआ है, जो 15वीं एशियन चैंपियनशिप के लिए थाईलैंड रवाना हो गई है। दिनांक-16 जून से 24 जून तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में कृति तिवारी भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। कृति तिवारी के इस उपलब्धि से क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है। इस संबंध में स्वामी विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल के कोच देव कुमार सिंह ने बताया कि इससे पहले कीर्ति तिवारी स्टेट चैंपियनशिप में रह चुकी है और इनका चयन "खेलो इंडिया खेलो" में भी हुआ था।ग्रामीण क्षेत्र की इस बच्ची का एशियन चैंपियनशिप में शामिल होने पर परिजनों सहित क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है।


Vivek kumar singh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?