To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गहराम : सेवराई तहसील क्षेत्र के गहमर के चबूतरा रामलीला मंच पूरब पोखरा गहमर के मैदान से आज मिनी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि पूर्व केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह रहे। जिसकी लंबाई लगभग १३ किमी ८०० मीटर रही। इस प्रतियोगिता में २३ बच्चों ने अपना नाम दर्ज कराया लेकिन २२ बच्चो ने ही इस प्रतियोगिता में भाग लिए।
दौड़ कि शुरू हुवा वहां से हरकरनापुर, भतौरा, बघौता डेरा होते हुए गहमर रामलीला मंच पहुचा। इसमें १० बच्चों का चयन किया गया। जिसमे प्रथम पुरस्कार पवन कुमार,ग्राम त्रिलोकपुर, द्वितीय पुरस्कार कृष्णा चौधरी, ग्राम गहमर व तृतीय पुरस्कार रोहित राजभर ग्राम खड़वल नौली के पास रहा।मुख्यअतिथि ओमप्रकाश सिंह ने सभी बच्चों को पुरस्कार वितरित करते हुए उन्होंने इस खेल प्रतियोगिता के बारे में कहा कि दौड़ अपने शरीर आपने स्वावस्थ को रखने हेतु बहुत ही जरूर है। आप लोग नौजवान हो और ये नौजवानों का ही खेल है इससे शरीर का हर अंग मजबूत होता है। इस कार्यक्रम के आयोजक लव कुमार सिंह व इस कार्यक्रम के संचालन मिथिलेश सिंह गहमरी ने किया। इस खेल प्रतियोगिता में मौजूद लोगो में प्रतिनिधि मन्नू सिंह , मार्कण्डेय सिंह, माखन लाल खरवार , प्रमोद सिंह , हेराम सिंह, शक्ति सिंह ,मिथिलेश सिह,विमलेश सिंह, सुनील सिंह, राज चौरसिया,मुन्ना सिंह,आयुष सिंह,अनिल यादव,राजेश यादव आदि लोग मौजूद रहें।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers