गाँव के लाल ने पहली बार पीसीएस परीक्षा में 42वां रैक हासिल कर जिले का नाम किया रौशन

By: Izhar
Sep 11, 2020
543

बारा: गहमर थाना क्षेत्र के  बारा गांव के लाल ने जिले का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है। बारा के मु. शम्‍स तवरेज खां ने पहली बार में ही पीसीएस के परीक्षा उत्‍तीर्ण की और 42 वां रैंक प्राप्‍त किया। शम्‍स तवरेज खां के पिता मुगलसराय में रेलवे में कार्यरत है, उनके पिताजी ने  बताया कि शम्‍स तवरेज खां की प्रारंभिक शिक्षा बारा में हुई इसके बाद मुगलसराय से दशवीं की परीक्षा पास किया।

अलीगढ़ विश्‍वविद्यालय से उन्‍होने इलेक्ट्रिकल से बीटेक किया। शम्‍स तवरेज खां ने दो बार आईएएस की परीक्षा दी और इंटरव्‍यूह तक पहुंच गये थे, पीसीएस 2018 की परीक्षा में वह पहली ही बार में 42 वां स्‍थान हासिल किया और जिले का नाम रोशन किया।गांव के लोगों ने शम्‍स तवरेज खां को बधाई दी है और कहा है कि उनके इस सफलता से बारा का नाम पूरे प्रदेश में रोशन हुआ है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?