बारा में ग्राम प्रधान के नेतृत्व मे किया दो दिवसीय मेडिकल शिविर का उद्घाटन

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 08, 2019
648

मुख्य अतिथि के रूप  कमिश्नर डिवीजन वाराणसी श्री दीपक अग्रवाल रहे मौजूद 


गाजीपुर:  गहमर थाना क्षेत्र के बारा गांव में ग्राम प्रधान हाजी अकबर के नेतृत्व में दादा समद खान और दादा सिकंदर खान द्वारा दो दिवसीय फ्री मेगा मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया  जिसमें मुख्य अतिथि श्री दीपक अग्रवाल कमिश्नर डिवीजन  वाराणसी, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर सीजी मौर्य  मुख्य चिकित्सा अधिकारी गाजीपुर ,विशिष्ठ अतिथि डाक्टर सबाहत अजीम, मुख्य अतिथि ने कहा कि इस  कैंप का  आयोजक डॉ.जमाल खान एवं उनके डॉक्टरों की पूरी टीम बधाई के पात्र है ।


जो अपना कीमती समय निकालकर फ्री में सेवा देने का कार्य कर रहे हैं इस मौके पर डॉ मौर्या ने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से लोगों की सेवा करना एक सराहनीय कार्य है इस शिविर में सेवा देने वाले डॉक्टर बधाई  के पात्र हैं ग्रामीणों द्वारा नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बारा की समस्या की ओर ध्यान आकर्षित कराने पर उन्होंने कहा कि अस्पताल की समस्याएं है उसका जल्द से जल्द निवारण किया जाएग। कैप में कोलकाता से आई हुई डाक्टरों कि टीम  में सरफराज आलम कार्डियोलॉजिस्ट डॉ इमरान अहमद खान ,डाक्टर अलाउद्दीन  जनरल फिजिशियन डाक्टर नूर मोहम्मद शाह,डॉक्टर, जमाल अहमद खान ,डॉक्टर मोहम्मद समी उल्लाह ,डाक्टर,तनवीर अहमद खान आईं सर्जन,डाक्टर आदि  मौजूद रहे ।शहजादा खान और हाजी अबुल हसन खान के वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा दवे का वितरण किया गया जिसमें  मोहम्मद शाकिर खान , मोहम्मद इमरान खान , मोहम्मद शाहबाज खान ,मोहम्मद समीम खान , मोहम्मद अरशद खान ,के नेतृत्व में दवे का वितरण किया गय।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?