शहिद सी.आर.पी.एफ के घर पहुंचे सासंद अफजाल अंसारी दिया शहीद के बेटे को दिया सांत्‍वना

By: Khabre Aaj Bhi
Oct 14, 2019
397

गाजीपुर: दिलदारनगर क्षेत्र के मिर्चा गांव  शहिद सीआरपीएफ जवान जुबैर अहमद के घर  सांसद अफजाल अंसारी  जाकर शोक संवेदना व्‍यक्‍त किया। सांसद अफजाल अंसारी ने शहीद के बेटे जावेद को सांत्‍वना देते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में हम आपके साथ है। आपके पिता के शहादत पर पूरे जनपद को गर्व है।  आप को बताते चलें कि शुक्रवार को श्रीनगर मे  डयूटी के दौरन ह्रदयगति रूकने से निधन हो गया था। इसके बाद सांसद अफजाल अंसारी ने देवैथा, फुफुआव, दरौली, फुल्‍ली, जमानियां, जीवपुर गांवो में जाकर लोगो की समस्‍याएं सुनी। सांसद के साथ चेयरमैन शमीम अहमद, एहसान जफर, जमाल खां आदि लोग मौजूद थे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?