माँ करवाती देह ब्यापार भाई बनाना चाहता था शाररिक सम्बंध

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 22, 2019
798

मुम्बई: मानखुर्द पुलिस थाने की हद ट्रांजिस कॉम्प में रहने वाली 16 वर्षीय लड़की ने मानखुर्द पुलिस थाने में पाँच लोगो के खिलाफ पॉस्को ,बलात्कार, पीटा,बाल विवाह कायदा के तहत मामला दर्ज कराई है ।                             14 साल की उम्र में ही माँ ने ही गीता बदला हुआ नाम का विवाह एक लड़के साथ करा दिया गया । लेकिन कुछ महीने में गीता की शादी टूट गई । उसके बाद अपने माँ के घर पर रहने लगी । माँ  दारू पीकर मार पीट और भाई जान  जान से मारने की धमकी दे कर जबरन देह ब्यापार करवाती थी और भाई बनाना चाहता था संबंध जिसके कारण लड़की मजबूर होकर मानखुर्द पुलिस थाने में सिकायत दर्ज करवाई ।

इस मामले में मानखुर्द पुलिस थाने में मानखुर्द पोलीस थानेमें गुनाह क्र. 262/19 कलम 376 (2) (एन)377,323,506(2) भा.द.वि. सहित कलम. 4,8,12 POCSO  सहित कलम. 5, 6,12  PITA सहित कलम कलम 9,10,11 बाल विवाह प्रतिबंधक कलम

ले तहत  गुनाह दर्ज किया गया है जिसमे पांच  आरोपीं को गिरफ्तार किया है जिसका नाम है  1) राहुल राजा बुधावले 2) आकाश खंडागळे 3) रवी रमेश जाधव4) छाया रमेश जाधव 5) आशा आकाश खंडागळे है जिसकी जाँच मानखुर्द पुलिस अधिकारी कर रहे है। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?