जौनपुर:कलयुगी बेटो ने अपने घायल मा बाप को किया घर से बाहर

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 11, 2019
348


जौनपुर:शाहगंज

जौनपुर मे कलयुगी तीन बेटो ने अपने घायल बुजुर्ग मां-बाप को घर से बेघर कर दिया है । घायल अवस्था मे उपचार के लिए बुजुर्ग को अस्पताल मे भर्ती कराया गया । बुजुर्ग दम्पती ने अपने बेटो के खिलाफ थाने मे तहरीर दे पुलिस से न्याय की गुहार लगाया है ।पूरा मामला शाहगंज कोतवाली क्षेत्र का है ।क्या आज के बच्चो के लिये मां- बाप बोझ बनते जा रहे है ।जिन बच्चो को मां-बाप ने पालकर बड़ा किया वो ढलती जिंदगी मे उनका साथ क्यो छोड देते है । यूपी के जौनपुर मे ऐसा ही एक शर्मसार करने वाला वाकया सामने आया है । पूरा मामला शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र का है जहा अस्पताल के गेट के बाहर फर्श पर अपने पत्नी के साथ घायल अवस्था मे पडा यह बुजुर्ग का नाम संतलाल है यह गरीबी के कारण अपना इलाज कराने मे असमर्थ है ।क्योकि इस बुजुर्ग पर गरीबी के साथ साथ अपनो ने भी कहर बरपाया है । बताया जाता है कि यह बुजुर्ग दम्पती के तीन बेटे व एक बेटी है । इन सभी का विवाह हो चुकी है । बिते पखवारे मे एक दिन पहले घर मे शौचालय न होने के कारण यह बुजुर्ग संतलाल शौच के लिए बाहर जा रहे थे ।तभी अचानक चकरोड पर फिसल कर गिर गये गिरने से बुजुर्ग को पैर मे गंभीर चोट आ गया । सही से इलाज न होने के कारण दिन पर दिन जख्म गहरा होता चल गया । बेहतर इलाज न होने के कारण  जख्म सड़ने लगे बेटो ने भी इलाज कराने से मना कर दिया । दर्द से कहराते बुजुर्ग को बेटो ने घर से बेघर कर दिया । इनका देख भाल करने वाला कोई नही है एक बेटी है जो अपने ससुराल मे है आर्थिक तंगी की वजह से वह भी अपने मां-बाप का देखभाल नही कर पा रही है । बुजुर्ग को तड़पता देख उसकी पत्नी ने उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लेकर पहुंची वहा भी उन्हे डाक्टरो का इन्तजार करना पड़ा । मिडीया मे जानकारी आने के बाद अस्पताल प्रशासन मे हड़कम्प मच गया घायल बुजुर्ग को स्ट्रेचर से उठाकर अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहा प्राथमिक उपचार के बाद  गंभीर जख्म को देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है ।चिकित्सक की माने तो बुजुर्ग के दोनो पैरो मे गंभीर चोट है । इनका मरहम पट्टी के बाद बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है 
बुजुर्ग दम्पती ने अपने ही तीनो बेटो के खिलाफ थाने मे तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है वही पुलिस के आलाधिकारीयो की माने तो बुजुर्ग दम्पती ने अपने बेटो के खिलाफ मारपीट करने की तहरीर दिया है । जिसका जांच शाहगंज कोतवाल का सौपा गया है ।योगी-मोदी सरकार भी आयुष्मान योजना का ढिढौरा पिट रही है,जो पात्रों को ज्यादा मिली है। ऐसे मे सवाल यह खडा होता है कि आखिर इन गरीब को आयुष्मान  योजना का लाभ क्यो नही मिला लाभ मिलता तो वह अपना उपचार बेहतर ढंग से करा सकते थे।
इस सवाल का जवाब किसी भी जिम्मेदार अधिकारी के पास नही है मिडीया के कैमरे के सामने सभी ने दूरी बनाया है ।उम्र के जिस पड़ाव पर बच्चे अपने मां-बाप का सहारा बनते हैं, उनकी बुढ़ापे की लाठी बनते हैं, उस उम्र में एक बेरहम बेटो  के द्वारा अपने मां-बाप को घर से बेघर कर देना. ऐसे सवाल पैदा करता है कि क्या हम उसी समाज में रहते हैं, जहां मां-बाप को भगवान का दर्जा दिया जाता है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?