जौनपुर:वन्दे भारत से टकराई बाईक,बाईक के उड़े परखच्चे

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 21, 2019
376

जौनपुर: जंघई जंक्शन - इलाहाबाद रेल मार्ग पर स्थित बरियाराम स्टेशन के पास वंदे भारत ट्रेन से बाइक टकराकर क्षतिग्रस्त हो गयी। मौका देख बाइक सवार भाग निकला। सूचना पर पहुंची जंघई आरपीएफ ने क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे मे लेकर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।
बरियाराम स्टेशन के पास शाम 4 बजे एक व्यक्ति अपनी सुजुकी बाईक ट्रैक से पार कर रहा था कि अचानक सामने से तेज रफ्तार से नई दिल्ली जाने वाली वंदे भारत ट्रेन दिखी तो वह बाईक ट्रैक पर ही छोडकर भाग लिया। यह हादसा ट्रेन का ड्राईवर देख रहा था उसने गाड़ी रोकने का भरपूर प्रयास किया पर ट्रेन बाईक से टकरा गयी और बाईक के परखच्चे उड़ाती हुई कुछ दुर आगे निकल गयी। जिससे ट्रेन लगभग 13 मिनट तक रुकी रही। जांच पड़ताल के बाद ट्रेन 4 बजकर 16 मिनट पर आगे के लिए रवाना हुई। स्टेशन मास्टर के मेमो पर आरपीएफ एएसआई जयराम मीना, सबिन्दर सिंह,  कांस्टेबल नन्हकु यादव, कास्टेबल प्रमोद सरोज, मौके पर पहुंच कर क्षतिग्रस्त बाईक को कब्जे में लेकर बाइक सवार के खिलाफ रेलवे की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?