आशापूरा भवन निर्माता के खिलाफ पंचशिल नगर रहवासियों का भूख हड़ताल

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 29, 2018
607

मुम्बई: टिलक नगर पुलिस थाना अंतर्गत के पंचशील को.आॅ.हौ.सो.के ईमारत निर्माण प्रक्रिया में बाधित निवासी मकान धारकों के प्रलंबित मांगो को संबंधित आशापुरा भवननिर्माता द्वारा  पूरे न किये जाने पर विगत २ दिन से लोकतांत्रीक मार्ग से अनशन पर लगभग 50 से अधिक बैठे अनशन करियो को पुलिस थाने के अधिकारी ऐवम् कर्मचारीयों ने अनशन पर बैठे लोगों  को  जबरन उठवाकर उनके वाहनों मे कबजे में लीया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?