मुम्बई : चेंबूर के मनपा एम पच्छिम विभाग के अंतर्गत उपजिल्हाधिकारी कार्यालय में मनपा विभागीय कचरा लोडर कार्यालय है वही गंदगियों का अम्बार लगा है। जहाँ मुंबई के अनेक इलाके में मनपा विभाग की तरफ से अनेक ठिकाने पर स्वच्छता मोहिम का पोस्टर लगा लोगो को कचरा नही फैलाने की अभियान में कई करोड़ों रुपये खर्च करती है सरकार की लोगो को हर मुसीबतों से बचाया जाये। लेकिन मनपा अधिकारियों ने ये भूल गये की खुद का घर तो साफ नही कर सकते तो बाहर का क्या साफ करेगे ।यह मामला है चेम्बूर उप जिल्हाधिकारी कार्यालय का जहाँ का मुतरी से लेकर सौचालय के अंदर गंदगी का अम्बार है कि वहाँ जाने से लोग कतराते है उस कार्यालय में कई सौ से अधिक सफाई का काम करने वाले कामगार काम करते है।उसके बाउजूद वहाँ का सौचालय मुतरी कई सालो से उसकी सफाई ही नही हुई जसके कारण बहुत खराब बदबू पूरे कार्यालय में फैल रही है जिसके कारण अनेक प्रकार की बीमारियों फैलाने का खतरा बढ़ाने की आशंका बढ़ गई गई है।
आज शाम के खबरे आज भी के संपादक राजाराम जैसवाल ने उस ठिकानों का दौरा किया तो दंग रह गये । इसी सब की समस्याओं की जानकारी लेने के लिये उसी कार्यलय में मनपा कचरा लोडर चौकी है उस चौकी में पहुँचे तो वहाँ मौजूद कचरा विभाग में कार्यरत अधिकारी से इस सभी समस्याओं की जानकारी जाना चाही तो पहले तो आनाकानी करने लगा लेकिन कुछ मिनटों के बाद उसने मुँह खोला तो कहा कि इस सौचालय को एम पच्छिम विभाग कार्यलय के अंतर्गत घन कचरा विभाग के अधिकारियो के अधिन में आता है जिसकी साफ सफाई उनकी जिम्मेदारी होती है।लेकिन जब से इसे बनाया गया है उसकी सफाई एक बार भी नही हुई जिसके कारण गंदे पड़े है । इस लिये जाहिर बात है खुद ही मनपा अधिकारियों ही स्वच्छता भारत अभियान की उड़ा रहे है धज्जियां।