आरसीएफ पुलिस थाने के अधिकारी ने महिला को गली देकर किया बाहर महिला कारवाई की माँग

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 18, 2020
1203

इंसाफ दिलाने में सहयोग कर रही महिला समाजसेवी को हि अब आईं  गुहार कि नौबत 


(सोना सिंहसमाज सेविका)

चेंबूर के आर.सी.एफ पुलिस थाने की  हद में रहने वाली समाज सेविका महिलाविश्व महिला दिवस 8 मार्च 2020 को असहाय नागरिक की मदद करने आर.सी.एफ पोलीस थाने में देर रात पहुँची थी। और पुलिस थाने में मौजूद पुलिस अधिकारी से मामले की जानकारी ले रही थी । कि अचानक क्राइम पुलिस निरीक्षक राजेंद्र सोनावणे ऊपर से आय और बोला कि तुमही सोना हो और  गंदी गंदी गालिया देकर पुलिस थाने के बाहर लाया सोना सिंह ने उस आधकारी से विनती करती रही कि साहेब रात को 2 से 3 बाज गए है मुझे आप बाहर क्यो कर रहे है ।

लेकिन दबंग पुलिस अधिकारी एक नही मानीऔर भी जोर जोर से गाली देता रहा मुझे रात को डर लग रहा था कि पुलिस थाने के बाहर गुंडे खड़े थे  इस लिए सोनावणे से कह रही थी कि बाहर लोग खड़े है कुछ भी कर सकते है । लेकिन मेरी एक भी नही सुन रहे थे बोला कि अब जल्दी यह से चली जा   मैं 25 साल की नौकरी में अच्छे अच्छे समाज सेवक देखा हू।यह से नही गई तो तो तेरी गा....... मरूँगा  अगर तेरा बलात्कार होगा तो मैं एफआईआर दर्ज करुगा और मुझे 3 बजे पुलिस थाने से बाहर निकल दिया । जिस अपराधियों की पुलिस थाने में मदद कर रहा सोनावणे उस अपराधियो पर आर सीएफ पुलिस थाने में तेल चोरो लूटमार जैसे अनेक प्रकार के  आपराधिक मामले  दर्ज है इस लिये आरोपियो से साठगांठ करके मेरे ऊपर वर्दी का रुबाब दिखा रहा था क्राईम पुलिस निरीक्षक जितेंद्र सोनावणे इस लिये आरसीएफ थाने में कार्यरत महिलाओं के ऊपर जोर दिखाने वाले मुंबई पुलिस के पहले अधिकारी बन गये है 

अपराध पोलीस निरीक्षक जितेंद्र सोनावणे आर.सी.एफ पोलीस थाने के अधिकारी ने महिला वर्ग का अपमान किया है। ऐसे अधिकारी को सबक मिले इसलिये महिला आयोग समेत सभी वरिष्ठ महकमों मे सोनावणे के खिलाफ शिकायत दिया है। मात्र ऐसे प्रकार के चलते महिलाओं को अपमानित किये उस पोलीस अधिकारी को तरंत सेवा से हमेशा के लिये सेवा मुक्त करने कि मांग रखकर आगे भविष्य में किसी महिला को परेशानी से न गुजरना पडे। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?