चेम्बूर के तिलक नगर में आशापुर बिल्डर की मनमानी के खिलाफ भूख हडताल मूलभूत सुविधायों से वंचित लोग

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 01, 2018
1150

मुम्बई : चेम्बूर  पंचशील नगर के राहवशियो को भवन निर्माता के खिलाफ आज भूख हड़ताल का चार दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई भी अधिकारी के खोज खबर नही  लिया है । लेकिनआज मुम्बई के रजनीतिक  व संस्था के कई पदधिकारो ने अपना समर्थन दे के लिए पंचशिल नगर के पीड़ित लोगों के यहाँ पहुते । जिसमे जान अधिकार पार्टी के तरफ से शकील अहमद खान ,मुम्बई प्रदेश सचिव ,होमन पीस फाउडेशन युवा क्रंति चेरिटेबल फाउडेशन,के तरफ  इन सभी लोगो ने समर्थन दिया ।इन लोगो की मांग है कि हमारे दो बुध्द विहार को सही तरह से बनाया जाये, दूसरी मांग कई सालों से 150 सौ से 200 सौ पत्र  लोगो जल्द से घर दी जाए ,लोगो को 50हजार अतरिक्त फंड दिया जाए  अभी रुके बिल्डिंग को काम पूरा किया जाए,आपत्र लोगो को पत्र किया जाए,घर से बाहर रहने वाले को रुक हुआ भाड़ा दिया जाए ,इन्ही मागो को लेकर पंचशिल नगर के रहिवासियो आज कई दिनों से भूख हडताल पर बैठे है। 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?