To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
by:विनोद कांबले मुंबई : कुछ दिन पहले चेंबूर-अणूशक्ती नगर क्षेत्र के विधायक तुकाराम काते पर जानलेवा हमला हुआ जिसमें अपनी बहादुरी का कार्य कर विधायक काते को उनके पास में खडे शिवसेना युवा विंग के पदाधिकारी सुनिल सावंतने खुद के हथेली पर तलवार के घाँव लेकर ऐवम् खुद कि जान खतरे में डालकर बचाया है। ईस बारे में विस्तृत जानकारी ऐैसी है कि मानखुरद विभाग में मध्यवर्ती कारागार बनाए जाने कि बातें विगत ५ वर्ष पूर्व से निवासीयों में तूफान कि तरह फैली थी, उसी दौरान मेट्रो ट्रेन के कारशेड बनाए जाने कि बात भी फैल गई। तब से लेकर अब तक निवासी जनताने प्रशासन से बातें कर दोनों कार्य वहां पर ना हाे ऐसा विरोध जतायां था।लेकिन सक्रिय राजकरताओनें,श्वेत पेशीय राजकरताओंने उक्त २ कार्य में से मेट्रो ट्रेन का कारशेड बनाने के बारे में सांठगांठ कर लगभग करोडों रूपयों का काँट्रॅक ऐम़ ऐम़ आर.डी.ऐ को निवासीयों के विरोध के बावजूद देने के कारण स्थानीय विधायक तुकाराम कातेे पर जानलेवा हमला असामाजिक तत्वों के माध्यम से कुछ दिन पूर्व करके जनता कि आवाज कुचलने का कार्य किया जा रहा है। विधायक काते ने मेट्रो ट्रेन के खिलाफ जनता का प्रतीनिधीत्व करके मोर्चा भी निकाला था। जिसकी भडास उनके उपर सरेआम तलवारें चलाकर निकाला। मगर वफादार शिलसेना के पदाधिकारी सुनिल सावंत ने खुद तलवारें हथेली पर लेकर काते को घायल होने से बचाया। तो दूसरी ओर स्थानीय समाजसेवी शितल तांबे ने न्यायपालिका का चौथा स्तंभ के माध्यम से बेबाक व्यक्ती सावंत का मनोबल बढने हेतु उसको सरकारी खिताब देकर नवाजा जाना चाहिये ऐैसी मांग कि है। आज के भागदौड़ के दुनिया मे,सूचना तंञज्ञान के दुनिया में,ऐहसान फरामोशी कि दुनिया में,सच्चे व्यक्ती कि कमीयों में सुनिल सावंत जैसे महानुभाव कि सराहना करनी चाहिये। तांकि समाज में सरकार के प्रती देखने का नजरीया भी बदले ऐैसा निवासीयों का कहना है।साथमें फरार आरोपीयों को जल्द से जल्द पकडकर कारागार के पीछे रखना चाहिये।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers