एस.एम.पब्लिक स्कूल पंचफेरवा में स्वतंत्रता दिवस, आन बान शान से लहराया गया तिरंगा

By: Shakir Ansari
Aug 16, 2025
14

एस.एम.पब्लिक स्कूल पंचफेरवा चंदौली में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, आन बान शान से लहराया गया तिरंगा*


चंदौली।क्षेत्र के रेवंसा  पंचफेरवा के  एस.एम.पब्लिक स्कूल  में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडा रोहण किया गया।

तिरंगे के लहराते ही स्कूल का प्रांगण ‘जन गण मन’ की मधुर ध्वनि से गूंज उठा।इसके बाद बच्चों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हुए उनके जीवन संघर्षों का उल्लेख किया।इस दौरान बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता, निबंध लेखन,देशभक्ति गीत आदि का आयोजन किया गया।  बच्चों में पुरस्कार का भी वितरण किया गया।

शिक्षकों ने बच्चों को स्वतंत्रता संग्राम की कहानियां सुनाई, जिसमें बताया गया कि आजादी के लिए पूर्वजों ने वर्षों तक संघर्ष किया और अपने प्राण न्योछावर किए।बच्चों ने महान स्वतंत्रता सेनानियों पर भाषण और कविताएं प्रस्तुत कीं, जो दर्शकों के दिल को छू गईं।स्कूल के शिक्षकों ने जोर देकर कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि देशप्रेम, एकता और बलिदान की भावना को जागृत करने का अवसर है।कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित सभी लोगों में मिष्ठान वितरण किया गया। इस दौरान  प्रधानाचार्य राजनाथ और सह:अध्यापक में गौतम सर, कविता मैम, शाहिना मैम, गुलफ़्सा मैम, अर्चना मैम, सबा मैम, फरजाना मैम, सना मैम, रशीद सर, और डॉ. अलाउद्दीन कादरी, प्रबंधक उपस्थित रहे। इस मौके पर कुछ खाश मेहमान भी उपस्थित रहे डॉ.  एस. कादरी, जगदंबा सिंह, जमालुद्दीन, बेचन यादव (प्रधान), लाल मुहम्मद (BDC), नज्जू शाह, बादशाह खान, सहित बहुत से लोग उपस्थित रहे।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?