कांग्रेस जनों ने अगस्त क्रांति के शहीदों को कैंडल जलाकर नमन किया

By: Shakir Ansari
Aug 09, 2025
21

मुगलसराय शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में अगस्त क्रांति दिवस पर सुभाष पार्क में कांग्रेस जनों ने अगस्त क्रांति के शहीदों को कैंडल जलाकर नमन किया, इस दौरान कांग्रेस जनों ने स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में शहीद हुए क्रांतिकारी सपूतों के शौर्य और गाथा पर प्रकाश डाला, उनकी शहादत को सलाम किया तत्पश्चात आयोजित गोष्ठी में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने कहा स्वतंत्रता संग्राम में 8 अगस्त 1942 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में भारत छोड़ो आंदोलन के साथ करो या मरो का नारा दिया गया जो भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर था भारत के इतिहास में 9 अगस्त का दिन कई घटनाओं के लिए याद किया जाता है इनमें 1942 को अगस्त क्रांति और भारत छोड़ो आंदोलन शुरू हुआ था और और महात्मा गांधी ने करो या मरो का नारा दिया जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की गई  थी, इसी दिन 9 अगस्त 1925 को क्रांतिकारियों ने कटोरी खड्यंत्र को अंजाम देकर अंग्रेजी हुकूमत की चुलें हिला दी थीं, भारत के स्वतंत्रता संग्राम इतिहास में अगस्त महीने में बहुत से क्रांतिकारियों ने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी थी

 इस दौरान शहर अध्यक्ष बृजेश गुप्ता, दयाराम पटेल शाहिद तौसीफ राकेश सिंह विजय गुप्ता असद इकबाल ट्रीजा एलीयट इसरार कुरैशी इम्तियाज अहमद इक़बाल अहमद  हेलेन पैट्रिक कन्हैया मोदनवाल जितेंद्र गुप्ता संजय जयसवाल गौतम ठठेरा अभिषेक उपाध्याय आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?