To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
‘द’ गुरुकुलम स्कूल में रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास और सांस्कृतिक गरिमा के साथ मनाया गया
‘द’ गुरुकुलम स्कूल में राखी के पावन पर्व पर बंधा भाई-बहन के स्नेह का अटूट बंधन
द गुरुकुलम स्कूल में रक्षा-सूत्र की डोर में बंधी भारतीय संस्कृति और संस्कारों की छवि
द गुरुकुलम स्कूल में रक्षाबंधन पर्व बना प्रेम, परंपरा और संस्कृति का अनूठा संगम
डीडीयू नगर । नगर स्थित ‘द’ गुरुकुलम स्कूल में छात्राओं द्वारा रक्षाबंधन का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय कि प्रधानाचार्या प्रियंका मुख़र्जी, विद्यालय कि समन्वयक मृदुला राय, सविता दास के साथ ही विद्यालय के कथक शिक्षक आशुतोष सिंह उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में थाली डेकोरेशन और राखी बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसे अतिथियों के द्वारा विजेताओं का चयन कराया गया। प्रतियोगिता को दो ग्रुपों में करवाया गया। जिसमें ग्रुप ए वर्ग- 1 से 5 तक, एवं ग्रुप बी वर्ग- 6 से 12 तक की छात्राएं शामिल हुई।
सभी विजेताओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रियंका मुखर्जी ने कहा कि रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्रेम और स्नेह का प्रतीक है। इस त्योहार के माध्यम से हम अपने परिवार और समाज में प्रेम और एकता की भावना को बढ़ावा दे सकते हैं। यह कार्यक्रम विद्यालय प्रबंधन के दिशा-निर्देशन में आर्ट क्लब के शुभम पाण्डेय व सोमा चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में संपादित किया गया। इसके उपरांत बच्चियों ने बच्चों के कलाई पर राखी बांधकर उनके दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य और विद्या में प्रगति की कामना की। बदले में छात्रों ने उन्हें उपहार भेंट कर जीवनभर रक्षा का वचन दिया।
इस दौरान प्रधानाचार्या प्रियंका मुख़र्जी, समन्वयक मृदुला राय, सविता दास, श्रेया परमार, अनुपमा कज़रिया अर्चना पाण्डेय रागिनी तिवारी, अंकिता तिवारी, ममता, रिशु सहित अन्य शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers