छात्रों और शिक्षको के बीच बड़ा ही उत्साह

By: Surendra
Jun 17, 2025
166


नवी मुंबई : गर्मियों की छुट्टियों के बाद स्कूल का पहला दिन छात्रों और शिक्षको के बीच बड़ा ही उत्साह व प्रत्यक्ष की भावना से भरा होता है। इस बार भी गर्मियों की छुट्टियों का भरपूर लुत्फ उठाकर स्कूली बच्चे बरसात के बीच स्कूल पहुंचे। हमेशा की तरह इस बार भी अडवली, भुतवली तथा हनुमान नगर के नवी मुंबई मनपा  के स्कूली बच्चों का क्षेत्र के पूर्व नगरसेवक चंद्रकांत पाटिल व उनके सहयोगियों तथा शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक शिक्षा सामग्री व गुलाब फूल भेंट करके उनका स्वागत किया।


Surendra

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?