To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
नवी मुंबई : भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर नवी मुंबई महानगरपालिका द्वारा भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर सांस्कृतिक भवन, डॉ. आंबेडकर उद्यान, सेक्टर 9, वाशी में कुल 34 बोतल रक्त एकत्रित किया गया।
शाम 6 बजे आनंद शिंदे के शिष्य प्रसिद्ध कवि एवं गायक संगमदादा कसारे गायन पार्टी द्वारा भीम गीतों का संगीतमय ज्ञानवर्धक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।इस कार्यक्रम में वाशी 'बुद्ध प्रतिष्ठान' के अध्यक्ष डॉ. अनंत हर्षवर्धन ने सिडको बीसी कर्मचारी महासंघ के जनरल कामगार यूनियन अध्यक्ष माननीय नरेंद्र हिरे का अभिनंदन किया।
इस अवसर पर नवी मुंबई जिला अध्यक्ष अठावले ग्रुप महेश खरे, निरीक्षक सिदराम ओहोल, कार्यकारी अध्यक्ष युवराज मोरे, घर हक संघर्ष समिति के महाराष्ट्र उपाध्यक्ष माननीय. खाजा मिया पटेल, प्रकाश वानखेड़े, बौद्धकार्य गमरे गुरुजी, एडवोकेट यशपाल ओहोल, प्रतीक जाधव, वाशी विभाग के पूर्व नगरसेवक विजय वालुंज, अजय वालुंज, नेताजी कांबले, बर्वे साहेब, केदारे साहेब, हीरे ताई, कमल इंगले, सोनल अनंतराज गायकवाड़, अहिरे ताई आदि सहित स्थानीय पुरुष और महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस दौरान स्टीफन स्वामी मित्र मंडल की ओर से भोजन की व्यवस्था की गई थी। इस समारोह का आयोजन 'भीम छावा' संगठन की महिला संयोजिका वंदनाताई अर्काडे, संगठन के अध्यक्ष माननीय विलास मोकल, कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ ठोकले, सहसचिव भाग्यवंत गायकवाड़, राज थेंगिल, रवि चव्हाण, हेमंत हीरे, दिलीप ओहोल, प्रशांत गायकवाड़, दिलीप गायकवाड़ आदि ने किया था। अनंतराज गायकवाड़ की मेहनत से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में महिलाओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers