*चौथी जनार्दन मिश्रा मेमोरियल ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप वाराणसी में चंदौली का 5 स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा जमाया

By: Shakir Ansari
Apr 15, 2025
20

चौथी जनार्दन मिश्रा मेमोरियल ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप वाराणसी में चंदौली का 5 स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा जमाया


वाराणसी ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वधान में अयोजित आगे जनार्दन मिश्रा मेमोरियल ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप श्री विभूति नारायण इंदौर स्टेडियम बीएचयू वाराणसी में चंदौली से 5 खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया था जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा जमाया।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों के नाम---

सब जूनियर बालक / बालिका वर्ग -

आयशा भारती U-38 kg स्वर्ण पदक

कृष्णा साहनी U-29 kg स्वर्ण पदक

सुशील प्रजापति U-45 kg स्वर्ण पदक

कैडेट बालक वर्ग -

निशांत कुमार U-49 kg स्वर्ण पदक

जूनियर बालक वर्ग -

प्रियांशु चौधरी U-45 kg स्वर्ण पदक

वही जीले की खिलाड़ी व नेशनल रेफरी रिया वर्मा ने उक्त राज्यस्त्रिय प्रतियोगिता में निर्णय की भूमिका निभाकर प्रतियोगिता को संपन्न कराया वही डीएस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अकादमी के निदेशक व टीम के संचालक दिलीप कुमार गुप्ता ने सभी खिलाड़ियों को शुभकमनाएं दी और आशीर्वाद दिया कि आप ऐसी ही खूब मेहनत करें और तरक्की करें आज राज्य  प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया है एसी प्रकार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाएं...


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?