To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
दिलदारनगर/गाजीपुर : जिले में दिलदारनगर थाना क्षेत्र के उसिया के मोती नगर में ट्रांसफार्मर फटने से चार लोगों के झुलसने के मामले में सब स्टेशन ऑफिसर और लाइनमैन को बर्खास्त किया गया है। साथ ही जेई और एसडीओ निलंबित कर दिए गए। वहीं दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
दिलदारनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उसिया के मोती नगर में ट्रांसफार्मर फटने और उसके खौलते तेल से चार लोगों के झुलसने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। दोषी पाए जाने पर लाइनमैन और सब स्टेशन ऑफिसर को बर्खास्त कर दिया गया है। जबकि जेई और एसडीओ को निलंबित किया गया है। साथ ही मामले में दो लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कार्रवाई के बारे में जानकारी सार्वजनिक रूप से साझा किया है। उन्होंने एक्स पर कार्रवाई की जानकारी देते हुए लिखा कि ट्रांसफार्मर लगाने और लगवाने की प्रक्रिया में सीधे रूप से शामिल लाइनमैन मंटू सिंह कुशवाहा एवं सब स्टेशन ऑफिसर आजाद सिंह कुशवाहा को बर्खास्त करते हुए उनकी सेवा समाप्त कर दी गई है। इस प्रकरण में जिम्मेदार जेई शशिकांत पटेल एवं एसडीओ कमलेश कुमार को निलंबित कर दिया। साथ ही मंटू और सद्दाम खान निवासी उसिया के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है।
उर्जा मंत्री ने अपने एक्स पर लिखा कि जमानिया क्षेत्र में दिलदार नगर विद्युत उपखण्ड के भदौरा 33/11 के वी विद्युत उपकेन्द्र के उसिया गांव की एक आइस फैक्ट्री पर 25 केवीए का ट्रांसफार्मर गलत, अनधिकृत एवं अवैध रूप से लगाते हुए एक दुर्घटना हुई। इसमें कुछ व्यक्ति घायल हुए हैं। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
उर्जा मंत्री ने यह भी लिखा है कि गाजीपुर जिले में ट्रांसफार्मर सहित विद्युत तंत्र के अवैध कारोबार करने एवं उसमें माफियाओं का हाथ और उनको राजनैतिक संरक्षण की भी संभावना दिखाई दे रही है। दुर्घटनाग्रस्त ट्रांसफार्मर अवैध था और अनधिकृत रूप से एक आइस फैक्ट्री पर लगाया जा रहा था जिसका कनेक्शन बिल न जमा होने की वजह से पहले ही काट दिया गया था।
यह है पूरा मामला
उसिया ग्राम सभा अंतर्गत मोतीनगर में 25 केवीए का ट्रांसफार्मर कई दिनों से जला हुआ था। जिसे बदलने के लिए टेंपो से दूसरा ट्रांसफार्मर आया। पुराना ट्रांसफार्मर उतारकर नया सुबह नौ बजे उसे लगाया गया और बिजली आपूर्ति शुरू कराई गई लेकिन, 10 मिनट बाद जैसे ही आपूर्ति चालू हुई कुछ देर बाद ही ट्रांसफार्मर में धमाका हुआ और वह फट गया। ट्रांसफार्मर का खौलता तेल फौव्वारे की तरह राहगीरों पर पड़ा। इससे उसिया गांव निवासी महताब खान पुत्र दाउद खान (46), महताब खान पुत्र तैवाब खान (28) ,साहिल उर्फ अदनान खान पुत्र खालीद खान (18), और कृष्णा राजभर पुत्र गुड्डू राजभर (17) गंभीर रुप से झुलस गए। सभी वाराणसी रेफर कर दिया गया।
लाइनमैन ने कहा- जेई ने कहा था ट्रांसफार्मर लगा दो नहीं तो हो जाओगे बर्खास्त
संविदा पर तैनात लाइनमैन मंटू का हाथ भी झुलस गया है। लाइनमैन का कहना है कि मुझे पिछले दस दिनों से जेई और ठेकेदार द्वारा बोला जा रहा था कि आइस फैक्ट्री वाले का ट्रांसफार्मर लगा दो, नहीं तो नौकरी से बर्खास्त कर दिए जाओगे। आरोप है कि उसने जेई से कहा था कि ट्रांसफार्मर का कोई पीआर नंबर नहीं है फिर भी जेई द्वारा मुझे दबाव दिया गया तब जाकर हम ट्रांसफार्मर को चढ़ाए और चार्ज करने के दौरान ब्लास्ट हो गया, उससे हाथ झुलस गया।
वहीं जेई शशिकांत पटेल ने कहा कि ट्रांसफार्मर कहां से आकर लगाया जा रहा है इसकी जानकारी नहीं है। जबकि ग्रामीण कुछ और ही कहानी बता रहे थे। उनका कहना था कि कुछ माह पहले एक ठेकेदार के घर से 12 ट्रांसफार्मर अवैध तरीके से पुलिस ने पकड़ा था। उसके ही माध्यम से यह भी ट्रांसफार्मर मंगाया गया था। चर्चा तो यह भी है कि ट्रांसफार्मर के लाइन से एक आइस फैक्ट्री भी चलती है। इसके अलावा किसी के पास कनेक्शन नहीं है। लाइनमैन पर दबाव बनाकर ट्रांसफार्मर लगा दिया गया था, जो दस मिनट बाद ट्रांसफार्मर फट गया।
विभाग का दावा, नहीं है ट्रांसफार्मर को लेकर कोई जानकारी अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड चतुर्थ जमानिया गिरीश चंद्र ने बताया कि घटना संज्ञान में है। विभाग के बिना जानकारी के ही ट्रांसफार्मर बदलने का कार्य किया जा रहा था, जिससे यह घटना घटित हुई है। आवश्यक अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है। जांच कराई जा रही है कि किसके द्वारा ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया गया है।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers