एक पुराने मामले में गाजीपुर कोर्ट पहुंचे थे ओपी राजभर

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 11, 2025
80

By : रिजवान अंसारी 

गाजीपुर : जहां यू पी के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कई मुद्दों पर बयान दिया है।इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए ओपी राजभर बलिया से बीजेपी विधायक केतकी सिंह के बयान से दूरी बनाते नजर आए।उन्होंने केतकी सिंह के मेडिकल कालेज में मुसलमानों के अलग इलाज की व्यवस्था के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहाकि ऐसे तो अलग से हवाई जहाज,बसे,ट्रेन भी चलाई जानी चाहिए।ओपी राजभर ने कहाकि जब कोई दुर्घटना होती है और लोग अस्पताल पहुंचते है तो लोग सिर्फ ब्लड खोजते हैं।कोई ये नही देखता कि हिन्दू,मुस्लिम,सिख या ईसाई का ब्लड है।ओपी राजभर ने कहाकि ये देश 140 करोड़ भारतीयों का देश है,और हम सभी को आपसी भाईचारा और अमन के साथ रहना चाहिए।सभी को अपने धर्म के हिसाब से अपने त्योहार मनाना चाहिए।इस दौरान गाजीपुर का नक़्क़म बदलने के उनके बयान के सवाल पर उन्होंने कहाकि कगर गाजीपुर के लोग चाहेंगे तो सरकार नाम बदल देगी।चैंपियन्स ट्रॉफी में भारत की जीत के बाद एमपी में बवाल और दंगे के सवाल पर उन्होंने कहाकि ये अराजक तत्वों का काम है।इस दौरान बलिया में सुभासपा नेता की पुलिस पिटाई के बाद मंत्री दयाशंकर सिंह के बयान पर उन्होंने कहाकि दयाशंकर भाई ने कहा था कि जो गलत करेगा उसकी आंख ही नही कलेजा निकाल लिया जाएगा।मंत्री ओपी राजभर एक पुराने मामले में गाजीपुर कोर्ट पहुंचे थे।मामले में कोर्ट में सुलह समझौते के तहत वाद खत्म किया गया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?