खुद के अपहरण की झूठी खबर फैलाने व परिवारजन से फिरौती की रकम मांगने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

By: Shakir Ansari
Jan 11, 2025
382

खुद के अपहरण की झूठी खबर फैलाने व परिवारजन से फिरौती की रकम मांगने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

शेयर मार्केट में पैसे डूब जाने के बाद पिता के डर के कारण अभियुक्त ने फैलाई थी अपने अपहरण की झूठी खबर

 दिनांक 11.01.2025 को डायल 112 पर सूचना प्राप्त हुई कि शिवम कुमार जायसवाल पुत्र सियाराम जायसवाल निवासी रविनगर मुगलसराय चंदौली का कल दिनांक 10.01.2025 की शाम 06:00 बजे ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल धर्मशाला रोड कस्बा मुगलसराय से गायब है। कोई व्यक्ति ह्वाटसप चैटिंग के माध्यम से शिवम की बहन दीक्षा जायसवाल पुत्री सियाराम जायसवाल निवासी रविनगर मुगलसराय चंदौली से 2.50 लाख रुपये की मांग कर रहा है। जिसे घर वालों ने कल रात में ही दे दिया है। लेकिन शिवम अभी लौट कर नहीं आया है। उपरोक्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिह व क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर आशुतोष* के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना मुगलसराय व सर्विलांस टीम द्वारा खोजबीन हेतु गठित टीम की मदद से जांच एवम कार्यवाही की जा रही थी कि जांच के दौरान सर्विलांस टीम को जानकारी हुआ कि शिवम कुमार जायसवाल स्वयं अपने पिता द्वारा उसको दिए 7 लाख 60 हजार रूपये को शेयर मार्केट में इंट्रा-डे में पैसा डूब जाने व स्वयं के क्रेडिट कार्ड के बकाया को भुगतान करने में खर्च कर दिया है।पैसा का हिसाब घर वालो को न देना पड़े इसलिए शिवम जायसवाल पुत्र सियाराम जायसवाल पता उपरोक्त द्वारा जानबूझ कर फर्जी कहानी गढ़ने लगा कि उसका बदमाश अपहरण कर लिए है जिसके जांच के क्रम मे आज दिनांक 11.01.25 को समय 18.05 बजे पूछताछ कर हिरासत पुलिस मे लेकर थाना लाया गया है। फर्जी कहानी गढ़ने तथा पुलिस को फर्जी सूचना देने के आरोप मु0अ0स0 21/2025 धारा-217,319,318 बीएनएस में अभियोग पंजीकृत करते हुए शिवम को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है

अभियुक्त का नाम शिवम कुमार जायसवाल पुत्र सियाराम जायसवाल निवासी रविनगर मुगलसराय चंदौली

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-

1.प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह थाना मुगलसराय  मय हमराह 

2.उ0नि0आशीष मिश्रा (सर्विलांस प्रभारी) व मय सर्विलांस टीम


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?