जिले में 0-05 वर्ष के बच्चों का आधार बनाने में कठिनाई न हो...अपर जिलाधिकारी

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 05, 2025
3

गाजीपुर :  अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) की अध्यक्षता में आधार अनुश्रवण समिति की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें स्वास्थ्य विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक, अधीक्षक, डाकघर, इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक, बी.एस.एन.एल., आई.सी.डी.एस., यू.आई.डी.ए.आई. की तरफ से नामित श्री विवेक कुमार मिश्रा एवं जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, श्री चन्द्रशेखर प्रसाद द्वारा प्रतिभाग किया गया। अपर जिलाधिकारी, (वि./रा.) द्वारा सभी सदस्यों को निर्देश दिया गया कि इस बात का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय कि जिन लोगो का आधार नहीं बन पाया है, वो तुरन्त अपना आधार नामांकन करायें। 0-05 वर्ष के बच्चों के आधार बनवाने हेतु स्वास्थ्य विभाग / जिला कार्यक्रम अधिकारी की प्रगति खराब होने के कारण सुधार लाने के निर्देश दिये गये। जिला कार्यक्रम अधिकारी को आवंटित 35 किट में से कोई भी किट क्रियाशील नहीं पायी गयी, जिसके कारण नये आधार कार्ड की प्रगति शून्य थी। निर्देशित किया गया कि अपने विभाग से सम्पर्क स्थापित कर किट को क्रियाशील करायें, जिससे 0-05 वर्ष के बच्चों का आधार बनाने में कठिनाई न हो। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया कि 0-05 वर्ष के बच्चों का जन्ग प्रगाण पत्र बनाने की प्रक्रिया को ज्यादा सुगम बनायें, जिससे 0-05 वर्ष के बच्चों का आधार नामांकन कराया जा सके। मिटिंग में यह भी बताया गया कि आधार नामांकन पूर्णतया निःशुल्क है। अगर कोई व्यक्ति अपना प्तों या मोबाइल नम्बर अपडेट कराना चाहता है तो 50 रू. शुल्क तथा पता के साथ बायोमेट्रिक भी अपडेट कराता है तो 100 रू. चार्ज देना पड़ेगा।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?