To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : नेहरू युवा केंद्र गाज़ीपुर,माय भारत योजना के अन्तर्गत विकास खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन हनुमान जी नाट्य कला मंच , बौरी में सम्पन्न हुआ। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए विनोद यादव प्रबंधक ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को खेल के माध्यम से राष्ट्र की मुख्य धारा से जोड़कर देश कि रचनात्मक दिशा में अग्रसर किया जाना चाहिए। आज का युवा मोबाइल के डिजिटल युग में जी रहा है और अपना अधिकांश समय मोबाइल में दे रहा है। मोबाइल के साथ साथ अच्छे स्वास्थ्य की आवश्यकता है, क्योंकि कहा गया है स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का विकास होता है। उन्होंने उपस्थित जनमानस से अपील किया कि अपने बच्चों को खेल के प्रति जागरूक करे। विशिष्ट अतिथि काशीनाथ सिंह अवकाश प्राप्त ( कुवैत सरकार) ने कहा कि जब युवाओं के संगठन की बात चलती है तो नेहरू युवा केन्द्र संगठन का नाम अवश्य लिया जाता है, जो सामाजिक कार्यों के लिए प्रेरित करता है। बालिका कबड्डी में महेशपुर प्रथम एवं पंथी का पूर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 400 मी० बालक दौड़ में भगवान बिंद प्रथम, नीरज द्वितीय एवं दीपक कुमार तृतीय स्थान पर रहे। बैडमिंटल में शालू बौरी प्रथम और सपना यादव रोहिली द्वितीय रही। साइकल 500 मीटर धीमी चाल में पूजा बिंद प्रथम ,सुमन मुसल्लहपुर द्वितीय और सपना यादव रोहिली तृतीय स्थान प्राप्त की। वालीबॉल बालक वर्ग में रानीपुर युवा मंडल प्रथम एवं डारेवन दूसरे स्थान पर रहा। कार्यक्रम का संचालन आयोजक अंगद सिंह यादव राज्य प्रशिक्षक ने किया। खेल कोच पारस नाथ यादव, वेचन यादव, राजेश यादव, कालीचरण चौहान, कु० आंचल, पिंकी यादव, अजीत कुमार यादव रहे, प्रतियोगिता को सफल बनाने में धीरज बिंद, शेखर अंसारी, धन्नू सिंह, कमलेश यादव, डीएम यादव, अभिषेक कुशवाहा, श्याम सुन्दर (सेना) का सहयोग सराहनीय रहा। मनीष यादव, आनंद यादव सबके प्रति आभार आशा यादव ने किया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers