महिला की लोहे की रॉड से सिर पर प्रहार कर निर्मम हत्या, सीसी टीवी में कैद हुआ संदिग्ध हत्यारा

By: Shakir Ansari
Dec 27, 2024
32

महिला की लोहे की रॉड से सिर पर प्रहार कर निर्मम हत्या, सीसी टीवी में कैद हुआ संदिग्ध हत्यारा



चंदौली। मुगलसराय के कालीमहाल में देशी शराब की दुकान के सामने करकटनुमा मकान में रह रही 55 वर्षीय महिला हीरा वती की शुक्रवार की भोर में लोहे की रॉड से सिर पर प्रहार कर निर्मम हत्या कर दी गई। मौके पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया । मृतका के पुत्र ने घर में रखे गहने और रुपए गायब होने का आरोप लगाया है। वहीं एक संदिग्ध व्यक्ति सीसी टीवी कैमरे में कैद हुआ है।



मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कालीमहाल में देशी शराब के ठेके के सामने 55 वर्षीय हीरा वती एक करकटनुमा मकान में रहती थी। वह ठेके के सामने ही चखना बेचती थी। पुत्र गोबिंद ई रिक्शा चलाता है और पास में ही अपना मकान बनाकर रहता है। हर रोज गोविंद अपना रात में अपना ई रिक्शा वही खड़ा कर, मां से मिलकर अपने घर चला जाता था। शुक्रवार की सुबह लगभग छह बजे उसे किसी ने मां हीरा वती की मौत की खबर दी। मौके पर पहुंचे गोबिंद ने बताया कि मां के सिर से खून बह रहा था और पास में एक लोहे की रॉड रखी थी । घटना की जानकारी के बाद मुगलसराय कोतवाली पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गई । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुत्र ने रुपए और गहने गायब होने का आरोप लगाया है हाला की कोतवाली पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है। और जल्द इसका खुलासा भी कर देगी।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?