To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
चंदौली। कांग्रेस ने मार्च निकाल कर किया विरोध प्रदर्शन, गृहमंत्री अमित शाह से की इस्तीफे की मांग सौंपा ज्ञापन। इस दौरान प्रदेश महासचिव सरिता पटेल जी ने कहा कि* देश के महापुरुषों,स्वतंत्रता सेनानियों का उपहास उड़ाना, निंदा करना और उनकी विरासत को मिटाना इनका काम रह गया है। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और राष्ट्र निर्माता पंडित जवाहर लाल नेहरू की निंदा करते करते महान बाबा साहब के अपमान पर उतर आए जिसके लिए इनको देश अब माफ़ नही करेगा जब तक कि अमित शाह को गृहमंत्री पद से बर्खास्त नही कर दिया जाता है। *जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि* कांग्रेस इस देश से नफरत की राजनीति को समाप्त कर के ही दम लेगी चाहे उसे कोई भी कुर्बानी देनी पड़े। गृहमंत्री जी की टिप्पणी से दलितों,पिछड़ों और अल्पसंख्यको के प्रति भाजपा की और उसके मातृ संगठनों की सोच और विचारधारा को उजागर करती है।
- *शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता ने कहा कि* बाबा साहेब पर गृहमंत्री की आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी से पूरा देश मर्माहत और शर्मसार है।
सभा मे वक्ताओं ने भाजपा और उनके नेताओ द्वारा इस मुद्दे पर माफी मांगने के बजाय लोगो को गुमराह करने , बरगलाने और बेशर्मी का हद पार करते हुए विपक्ष पर संगीन धाराओं में मुकदमा करा के लोकतंत्र का गला घोंट रही है जिससे मौलिक अधिकारों का हनन होता है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव सरिता पटेल, जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी,शहर अध्यक्ष रामजी गुप्ता,आंनद शुक्ल, श्रीमती मधुराय, प्रदीप मिश्रा,श्रीकांत पाठक, बृजेश गुप्ता, दिनेश चन्द्रा,राकेश सिंह, दशरथ चौहान,नेहाल अख्तर,सतपाल सिंह,संजय मिश्रा,नरेन्द्र तिवारी,राममूरत गुप्ता, तारिक अब्बास,डा• नन्दलाल गुप्ता, हम्मीर शाह जायसवाल,ट्रिजा एलियट, ऊषा यादव, संगीता सिंह,हेलन पैट्रिक, मृत्युंजय शर्मा, अनवर सादात राकेश राज, धर्मवीर,रमेश पांडेय, मोहन गुप्ता,अजीत गिरी,शाबिर, राईन लाल, बहादुर,सिराजुद्दीन भुट्टो, दिपक गुप्ता, अलियार गुप्ता, अंकज कुमार, कमलेश, लल्लन राम, राहुल रावत,इमरान आलम,मो• अकरम,प्रदीप गोस्वामी, कन्हैयालाल, संजय जायसवाल,मुकीम,शाहिद तौसिफ, धुरु सिंह ,मो आलम, अनील श्रीवास्तव, राधेश्याम,
शशीनाथ उपाध्याय, डा• रामधार जोसफ, गंगा प्रसाद, अरुण द्विवेदी,नवीन पाण्डेय, महेश मंडल,मधुराय,इरफान,गोपी, गुड्डू, महबूब आलम, रिशी दयाल, हरीश खरवार आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers