ग्लेनहिल स्कूल में क्रिसमस डे का आयोजन किया गया

By: Shakir Ansari
Dec 24, 2024
47

चंदौली। चुनार मिर्जापुर स्थित ग्लेनहिल स्कूल में आज दिनांक 24 दिसंबर 2024 दिन मंगलवार को क्रिसमस डे का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
 गरीबों, मजलूमों की सेवा ही सच्ची सेवा है दुनिया में जितने भी ईश्वर के दूत आए सभी ने मानव सेवा को ही प्रमुखता दी। ईसा मसीह का संपूर्ण जीवन आत्मासंयता, समर्पण, सद्भाव, मानव समानता एवं मानव सेवा का एक अच्छा समायोजन है । ईसा मसीह के शिक्षा से समाज को सुदृढ़ एवं शांतिप्रिय बनाया जा सकता है ।उक्त वक्तव्य विद्यालय के प्रधानाचार्य डी के मिश्रा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा ।
कार्यक्रम में बच्चों ने क्राफ्ट एक्टिविटी में विभिन्न प्रकार के सजावटी वस्तुएं जैसे बाल हैंगिंग, स्वागतम एवं ईसा मसीह, सांता क्लॉज के विभिन्न स्वरूपों को प्रदर्शित किया तत्पश्चात बच्चों ने डांस, स्पीच,  ईसा मसीह के जन्म दिवस पर आधारित एकांकी आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए । विद्यालय के प्राइमरी विंग के कोऑर्डिनेटर रश्मि शर्मा ने सांता क्लॉज बनकर बच्चों को टाफी , खिलौने , केक दी।
कार्यक्रम में प्रीति सिंह ,नीरज मिश्रा, विनीत ,अमन ,आशीष सिंह, गोपाल, नरेंद्र, सतीश मिश्रा ,पिंकी, अजीत पांडे ,अमन शुक्ला, अंजली श्रीवास्तव, बुशरा खान ,पूनम सिंह ,रक्षा, एसपी सर, राजेश ,सर्वेंद्र ,कनक, योगेंद्र इत्यादि लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन इम्तियाज़ खान तथा दिव्या सिंह ने किया।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?