नागरिको की भागीदारी से स्वच्छता अभियान

By: Surendra
Dec 17, 2024
185


नवी मुंबई :  सानपाड़ा-पाम बीच खंड में विभिन्न डेवलपर्स की चल रही निर्माण परियोजनाओं के कारण, हर जगह धूल, मिट्टी और कीचड़ फैलने से नागरिकों को परेशानी हो रही है।  विशेष रूप से इस क्षेत्र के स्कूली छात्र और उनके माता-पिता, स्कूल और शिक्षक, साथ ही सुबह और शाम जॉगिंग और वॉक के लिए आने वाले सभी उम्र के नागरिकों को इस प्रदूषण के कारण हर दिन स्वास्थ्य समस्याओं और समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। 

17 दिसंबर को सुबह 6 से 8 बजे के बीच नगर निगम के प्रतिपक्ष नेता दशरथ भगत ने नागरिक सहभागिता से स्वच्छता अभियान चलाकर क्षेत्र के फुटपाथों, सड़कों और चौराहों की सफाई कर टैंकर से पानी से धोया।  19 से शुरू होने वाले सोनखर खेल महोत्सव में भाग लेने वाले खिलाड़ियों और सोनखर-पामबीच जेष्ठ नगर संस्था ने भी इस सफाई अभियान में हिस्सा लिया और युवा नेता निशांत करसन भगत और सामाजिक कार्यकर्ता संदीप करसन भगत के साथ सफाई कार्य में भाग लेकर विरोध जताया। उक्त प्रदूषण एवं गंदगी को लेकर इस विभाग की पूर्व पार्षद वैजयंती भगत एवं रूपाली भगत ने समय-समय पर नगर निगम आयुक्त एवं संबंधित प्रशासन से पत्राचार किया है.


Surendra

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?