नेरुल में दत्त जयंती समारोह संपन्न हुआ

By: Surendra
Dec 14, 2024
181

नवी मुंबई : नवयुग पंचपरमेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित पंचपरमेश्वर मंदिर का वार्षिकोत्सव और दत्त जयंती समारोह नेरुल सेक्टर 10 स्थित मंदिर में भव्य धार्मिक माहौल में मनाया गया।  इस अवसर पर पूर्व मंत्री विधायक गणेश नाईक श्री दत्त जयंती समारोह में शामिल हुए और दर्शन लाभ लिया.  अध्यक्ष नवनाथ चव्हाण के मार्गदर्शन में भव्य धार्मिक माहौल में समारोह संपन्न हुआ.

विट्ठल रुक्मिणी मंदिर में मौजे नवीन कुक्शेत देवस्थान समिति के संयोजक पूर्व नगरसेवक सूरज पाटिल के मार्गदर्शन में श्री दत्त जयंती समरोह मनाई गई।  इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने दर्शन एवं जलपान का लाभ लिया। सारासोले ग्रामस्थ मंडल द्वारा आयोजित हनुमान दत्त मंदिर का वार्षिकोत्सव एवं दत्त जयंती समारोह भव्य धार्मिक माहौल में मनाया गया।  बुवा गणपत भोपी और बुवा वनराज म्हात्रे ने अपने सुंदर भजनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।  जयेश मेहर, मनोज वैती, संदीप मेहर, विश्वास तांडेल और अर्जुन माधवी ने श्री दत्त जयंती जन्मोत्सव समारोह में आए भक्तों का स्वागत किया।

पंचपरमेश्वर की जयंती पर शाम को विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान कर पालकी जुलूस और भव्य दिंडी पददक्षिणा निकाली गई।   हभाप नवनाथ महाराज मशेरे द्वारा श्री हरि कीर्तन किया गया।  श्री दत्त जयंती समारोह के दौरान पंचपरमेश्वर महिला भजन मंडल ने सुंदर भजन गाए और हभप सुरेश महाराज जाधव ने श्री दत्त जन्म कीर्तन गाया।  दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।


Surendra

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?