पुनरीक्षण अभियान की विशेष तिथि पर खण्डवारी पीजी कॉलेज से निकाली रैली

By: Shakir Ansari
Nov 09, 2024
23

मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने या संशोधन करने के लिए चल रहा है अभियान, 29 नवंबर है अंतिम तिथि

चंदौली : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान-2025 की प्रथम विशेष तिथि पर 09 नवंबर शनिवार को माँ खण्डवारी देवी पीजी कॉलेज मतदाता जागरूकता संगोष्ठी और रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार सकलडीहा राजेंद्र यादव और विशिष्ट अतिथि जनपद के ब्रांड एम्बेसडर (स्वीप) राकेश रौशन, फैयाज़ अहमद थे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार राजेंद्र यादव ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जहां मतदाता मतदान की प्रक्रिया से अपने प्रतिनिधि को चुनते हैं। इसके लिए जरूरी है कि उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज हो। विशिष्ट अतिथि ब्रांड एम्बेसडर (स्वीप) राकेश रौशन ने कहा कि 29 अक्टूबर से 29 नवंबर, 2024 तक जनपद में पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। जिनकी आयु 01 जनवरी, 2025 को 18 साल की हो जा रही हो, वे अपने बीएलओ से मिलकर फार्म-06 भरकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि जिनके नाम या पते में कोई त्रुटि है, या उनके परिवार में कोई मृतक है तो वे भी बीएलओ से मिलकर इस त्रुटि को ठीक करा सकते हैं। 

स्वीप सहयोगी फैयाज अहमद ने बताया कि मतदान सबसे बड़ा दान होता है। इसलिए जब भी मतदान करें, एक अच्छे व्यक्ति के पक्ष में करें, जिससे क्षेत्र का विकास हो सके। कार्यक्रम का संचालन डॉ. संतोष सिंह और अध्यक्षता कॉलेज के निदेशक डॉ. आशुतोष सिंह कैलाशी ने किया।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?