चाकूबाजी में तीन लोग गंभीर रूप से घायल ,मुकदमा दर्ज आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

By: Vivek kumar singh
Oct 13, 2024
194

बारा/गाजीपुर  : रविवार की देर शाम गहमर गांव में अलग-अलग हुई चाकूबाजी की दो घटनाओं में कुल तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

जानकारी अनुसार रविवार की शाम दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान किसी बात को लेकर हुए विवाद में उज्जवल कुमार सिंह पुत्र जंग बहादुर सिंह पट्टी बाबू राय को गांव के ही अमित सिंह पुत्र अरविंद सिंह,अरविंद सिंह पुत्र अंजनी सिंह, विनय यादव पुत्र शंकर यादव, ओम सिंह पुत्र सुनील सिंह, सौरभ सिंह पुत्र बुलेटी सिंह ने चाकू मार कर घायल कर दिया पीड़ित द्वारा इनके खिलाफ गहमर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। वही दूसरी घटना शायम 7:00 बजे गांव के उत्तर टोला मोहल्ले में संतोष यादव एवं सर्वजीत यादव पुत्रगण जंग बहादुर यादव अपने में बातचीत कर रहे थे कि तभी पीछे से आकर गांव के ही रितिक सिंह पुत्र जितेंद्र सिंह ,दीपू सिंह पुत्र अजय सिंह, भोला उपाध्याय पुत्र नारायण उपाध्याय ,रामबली कुशवाहा पुत्र नंदलाल कुशवाहा एवं राजकुमार सिंह ने चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया जिसमे दोनों भाइयों के पेट एवं शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटे आई हैं पीड़ित द्वारा गहमर थाने में उनके खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है इस संबंध में कोतवाल आर एस नागर ने बताया कि दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोग घायल हुए हैं पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।


Vivek kumar singh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?