अब्दुल मालिक ने जीता 'नेशनल सीरत क्विज़ 2024

By: Shakir Ansari
Oct 04, 2024
29

चंदौली। मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी हैदराबाद (केंद्रीय विश्वविद्यालय) द्वारा  सीरत  क्विज़ कंपटीशन 2024 के फाइनल रिजल्ट विजेताओं में  वाराणसी सैटेलाइट कैंपस के विजेता वाराणसी के हसनपुरा निवासी अब्दुल मालिक बने . यह सीरत क्विज़ कंपटीशन 2024 का आयोजन अब्दुल फिदा एजुकेशनल रिसर्च एकैडमी, कुरान फाऊंडेशन  एवं मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी हैदराबाद के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया था जिसमें मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी हैदराबाद के सभी कैंपस के 321 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया 100 सवालों के लिए 60 मिनट का समय प्रतिभागियों को दिया गया। मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी हैदराबाद के वाराणसी सैटेलाइट कैंपस के बीए (ऑनर्स) रिसर्च प्रथम वर्ष के छात्र अब्दुल मालिक ने अपनी तीव्र बुद्धि और इस्लामी शिक्षा के गहन ज्ञान का प्रदर्शन किया और वाराणसी सैटेलाइट कैंपस के विजेता बने. इस अवसर पर अब्दुल मलिक ने अपनी सफलता पर बात करते हुए कहा कि यह उनके जीवन का सबसे सुनहरा और यादगार पल है। उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए एक सपना सच होने जैसा है। इस जीत ने मुझे और भी प्रेरित किया है कि मैं अपने भविष्य में और भी ऊंचाइयों को छू सकूं।"


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?