To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
जौनपुर : 2 अक्टूबर को हमारे भारत देश के राष्ट्रपिता श्री महात्मा गांधी जी एवं हमारे देश के द्वितीय प्रधानमंत्री रहे श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती पर आम आदमी पार्टी जनपद जौनपुर द्वारा पार्टी कार्यालय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के फ़ोटो पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल हुए पार्टी के पूर्वांचल प्रांत के प्रभारी डॉक्टर अनुराग मिश्रा, जिला अध्यक्ष राम रतन विश्वकर्मा, जिला महासचिव विनोद कुमार प्रजापति, पूर्व जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह मुन्ना, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष हिंच नारायण तिवारी, अधिवक्ता प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग त्रिपाठी, यूथ विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष मौर्या, जिला उपाध्यक्ष विजय सिंह बागी ,जिला सचिव एडवोकेट सुभाष चंद्र मौर्य, जिला कोषाध्यक्ष विद्याधर मिश्र, सदस्य वी0एल0 मौर्य, प्रदीप मिश्रा, संजय पाल लालमन गौतम इत्यादि एवं निवर्तमान जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी इत्यादि कार्यकर्ता शामिल हुए।
पूर्वांचल प्रांत प्रभारी डॉ.अनुराग मिश्रा ने कहा कि आज हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए बहुत ही गर्व का दिन है क्योंकि आज दो महान पुरुष जिन्हें हम क्रांतिकारी भी कहते हैं श्री महात्मा गांधी जी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री जी का जयंती है इन्हें हम शत-शत नमन करते हैं और हम यह वचन लेते हैं कि हम हमेशा उनके सिद्धांतों पर चलकर भारत देश का नाम रोशन करेंगे।
जिला अध्यक्ष राम रतन विश्वकर्मा ने कहा कि श्री महात्मा गांधी जी एवं श्री लाल बहादुर शास्त्री जी द्वारा बहुत से महान कार्य किए गए हैं देश के लिए जिसके चलते आज उन्हें हम सभी याद करते हैं और आज हम सभी शपथ लेते हैं कि हम भी उनके सिद्धांतों पर कार्य करेंगे।उक्त कार्यक्रम कि सूचना पार्टी के निवर्तमान जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी ने दिया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers