सामने घाट पहुँची हर घर गीता महाभियान संकल्प यात्रा

By: Khabre Aaj Bhi
Sep 24, 2024
67

वाराणसी : पद्मकुंज फाउंडेशन के  राष्ट्रीय संयोजक श्री त्रिलोकी नाथ राय ने बताया कि हर घर गीता संकल्प यात्रा आज बी एच यू  होते हुए सामने घाट पहुंच गई।

महाभियान के तहत फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक त्रिलोकी नाथ राय, राष्ट्रीय प्रभारी विवेक राय, एवं प्रदेश प्रभारी प्रमोद राय, प्रदेश प्रवक्ता निर्भय सिंह एवं चंदौली जिला प्रभारी विशाल यादव की ब्रह्मर्षि वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय संरक्षक माननीय वीरभद्र राय जी से अशोकपुरम कालोनी में एक शिष्टाचार मुलाक़ात हुई। और वहां पहुंचकर उनको गीता भेंट किया गया।

श्री वीरभद्र राय जी ने इस महाभियान की सफलता के लिए हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।इसी क्रम मे ब्रह्मर्षि वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ के एन राय  जी से और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री जीतेन्द्र राय बबलू जी से मुलाक़ात हुई।श्रीमान द्वय ने फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान की भरपूर प्रशंसा की।

इसी क्रम मे प्रमुख समाजसेवी और वाराणसी मे ब्लड मैन के नाम से मशहूर साकेत सिंह जी से मुलकात हुई। साकेत सिंह जी ने फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे जनहित सेवाओं मे अपना पूरा योगदान देने का भरोसा दिलाया।गीता वितरण कार्यक्रम मे शामिल होने वाले लोगों मे सुनील सिंह, अजय प्रकाश राय, राकेश, पद्मा शर्मा,  इत्यादि थे ।फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक त्रिलोकी नाथ राय ने बताया कि हर हर गीता महाभियान संकल्प यात्रा क्रमशः पूर्वांचल के गाज़ीपुर और बलिया जिले मे अतिशीघ्र कराई जाएगी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?